×

सीसीएसयू: बीपीएड और एमपीएड में होगा फ्री एंट्रेस, 25 जून तक भरे जाऐंगे फॉर्म

By
Published on: 7 Jun 2017 10:42 AM IST
सीसीएसयू: बीपीएड और एमपीएड में होगा फ्री एंट्रेस, 25 जून तक भरे जाऐंगे फॉर्म
X

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीपीएड और एमपीएड कोर्स में एंट्रेस फ्री होगा। कोर्स में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा नहीं कराएगी। जिसके चलते सीट की संख्या के बराबर भी आवेदन नहीं आए हैं। अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। जो कि उन्हें पास करना होगा।

नहीं होगी लिखित परीक्षा

-विश्वविद्यालय ने फैसलाा लिया है कि सीट से कम आवेदन आने पर इन कोर्सो में लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

-विश्वविद्यालय सीधा ही अपने ग्राउंड पर फिजिकल टेस्ट आयोजित करेगा। जो इस टेस्ट में पास हो जाएगा, उसको प्रवेश दिया जाएगा।

-कम आवेदन और कॉलेजों की मांग के मुताबिक दोनो कोर्स के फॉर्म भरने की तिथि बढाते हुए 25 जून तय की गई है।

-पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से 28 जून तक डीएसडब्लू आॅफिस में पहुंचाना होगा।

15 कॉलेजों में कोर्स

-मेरठ और सहारनपुर मंडल में 15 संस्थानों में बीपीएड और एमपीएड कोर्स छह संस्थानों में संचालित हैं।

-विश्वविद्यालय के द्रारा संयुक्त रूप से प्रवेश प्रक्रिया होती है।

-पिछले दिनों विवि कैंपस एंट्रेंस के साथ दोनों कोर्स के लिए फॉर्म भरवाए गए थे। जबकि अंतिम डेट 21 मई थी।

-एमपीएड में 300 सीट के सामने कुल 187 फार्म भरे गए। बीपीएड में 2000 सीट के सामने 1200 फार्म भरे गए।

-प्रवेश समन्वयक प्रो.वाई विमला ने बताया कि दोनों कोर्स में कम आवेदन आने के चलते लिखित परीक्षा नही कराने का निर्णय लिया गया है।



Next Story