TRENDING TAGS :
GATE 2018 Registration: एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी, 9 अक्टूबर तक करें आवेदन
गेट 2018 की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोटिस में कहा है कि आखिरी दिन मिले अनुरोध के कारण इसे 9 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। गेट अगले साल फरवरी, 3, 4, 10 और 11 अप्रैल 2018 को परीक्षा होने वाली है। परीक्षा के आधिकारिक आयोजक आईआईटी गुवाहाटी की ओर से प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार रिजल्ट मार्च 2018 में जारी होगा।
नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट सोमवार (9 अक्टूबर 2017) तक बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें... ICAI CA CPT December 2017 Exam: रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 17 दिसंबर को
गेट 2018 की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोटिस में कहा है कि आखिरी दिन मिले अनुरोध के कारण इसे 9 अक्टूबर तक बढ़ाया गया। गेट 2018 अगले साल फरवरी, 3, 4, 10 और 11 अप्रैल 2018 को परीक्षा होगी। परीक्षा के आधिकारिक आयोजक आईआईटी गुवाहाटी की ओर से प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार रिजल्ट मार्च 2018 में जारी होगा।
ये भी पढ़ें... CBSE: कक्षा 9वीं और 11वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आधारकार्ड एनरोलमेंट का भी ऑप्शन
हालांकि, GATE 2018 में रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर को बंद होना था। जैसा कि पहले नोटिफिकेशन में पहले कहा गया था कि गेट 2018 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। अब कैंडिडेट्स GATE 2018 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन के लिए चार और दिन मिलेंगे।