×

GATE 2025 Exam Date: आईआईटी रुड़की ने जारी किया गेट 2025 का परीक्षा कार्यक्रम, जानें आवेदन तिथि

गेट 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार गेट 2025 से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के जरिए जान सकते हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 12 July 2024 6:28 PM IST (Updated on: 12 July 2024 6:37 PM IST)
GATE 2025 Exam Date: आईआईटी रुड़की ने जारी किया गेट 2025 का परीक्षा कार्यक्रम,  जानें आवेदन तिथि
X

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी):भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी, रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 परीक्षा का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है। गेट 2025 परीक्षा अगले साल 1, 2, 15 और 16 फरवरी को सम्पन्न की जाएगी। परीक्षा आईआईटी रुड़की द्वारा संचालित होगी। उम्मीदवार गेट 2025 से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से जान सकते हैं।

पेपर का प्रारूप

गेट 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में सम्पन्न किया जाएगा। गेट 2025 केवल अंग्रेजी माध्यम में कुल 30 टेस्ट पेपर के लिए आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार को अधिकतम दो टेस्ट पेपर देने की अनुमति होगी। गेट 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसकी अवधि तीन घंटे होगी। प्रश्न पत्र में सामान्य योग्यता और चयनित विषयों से प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक या दो अंक का होगा, और गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन होगा। पिछले साल, डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक नया पेपर जोड़ा गया था।

योग्यता मानदंड

योग्यता मानदंड के अनुसार, जो कैंडिडेट किसी भी स्नातक डिग्री कोर्स के तीसरे या अंतिम वर्ष में हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला या मानविकी में कोई सरकारी मान्यता प्राप्त डिग्री कोर्स पूरा कर लिया है, वे गेट 2025 परीक्षा के लिए हाजिर हो सकते हैं।

गेट परिणाम कब तक रहेगा वैद्य

गेट स्कोर परिणाम की घोषणा की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए वैध रहेगा। परीक्षा की तैयारी के लिए गेट 2025 का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पहले ही जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विषयवार पाठ्यक्रम देख सकते हैं।

आवेदन अगस्त 2024 के आखिरी हफ्ते से

गेट 2025 आवेदन अगस्त 2024 के आखिरी सप्ताह में खुलने की उम्मीद है। रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद पात्र उम्मीदवार गेट 2025 की वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। गेट 2025 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story