TRENDING TAGS :
GATE 2025: आवेदन पत्र में सुधार के अंतिम कुछ घंटे शेष, अगर रह गई है त्रुटि तो जल्द करें संशोधन
GATE 2025: GATE परीक्षा में सुधार के लिए एक अंतिम मौका आज यानि 10 नवंबर तक है यदि फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की कोई त्रुटि रह गई है तो संशोधन प्रक्रिया पूरी करें.
GATE 2025: GATE एग्जाम में सुधार की प्रक्रिया आईआईटी रुड़की द्वारा आज यानि 10 नवंबर को पूरी कर कर ली जाएगी. आज GATE 2025 परीक्षा के लिए सुधार का अंतिम अवसर है. इसलिए जिन भी कैंडिडेट्स के आवेदन में कोई त्रुटि है जल्द संशोधन कर लें. इससे पूर्व GATE परीक्षा के लिए संशोधन प्रक्रिया 06 नवंबर, 2024 तक ही संचालित की गई थी. कैंडिडेट्स को पुनः सुधार का अवसर प्रदान किया गया है.
उत्तर कुंजी और रिजल्ट भी जल्द होंगे जारी
आईआईटी रुड़की द्वारा फरवरी में परीक्षा आयोजित की जाएगी. उसके बाद प्रोविजनल उत्तर कुंजी भी प्रकाशित कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स को उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा भी उत्तर कुंजी के बाद शीघ्र ही कर दी जाएगी । GATE परीक्षा परिणाम अधिकृत वेबसाइट पर ही घोषित किए जाएंगे। इसे कैंडिडेट्स IIT रुड़की और GATE के लिए अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है
विशेष विषयों में कर सकते हैं सुधार
GATE परीक्षा में संशोधन के लिए कुछ विशेष विषय पर सुधार कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को जिन विवरण में सुधार करने का अवसर दिया जा रहा है उसमें अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, परीक्षा शहरों के लिए वरीयता भरने से संबंधित विशेष विषयों पर परिवर्तन करने की विकल्प दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त भी कुछ अन्य विषय हैं जिसमें बदलाव करने का नियम लागू होगा.
सुधार शुल्क जमा करना अनिवार्य
GATE exam में सुधार के साथ ही आवेदन के लिए निर्धारित सुधार शुल्क भी देना होगा.। कैंडिडेट्स को शुल्क के बगैर इस प्रक्रिया को पूरा करने की अनुमति आगे नहीं दी जाएगी. कितना शुल्क जमा करना है इसकी पूरी जानकारी कैंडिडेट्स को अधिकृत वेबसाइट से मिल सकती है. संशोधन हेतु जो शुल्क सीमा रखी गई है वो दोनों ही प्रश्नपत्र के लिए अलग अलग सुनिश्चित की गई है
ये हैं परीक्षा तिथियां
.GATE यानि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को सम्पन्न होगा। ये GATE परीक्षा IIT रुड़की द्वारा आयोजित होगी जो कि दो session में आयोजित की जाएगी।
GATE परीक्षा कार्यक्रम
प्रथम सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होगा जबकि द्वितीय सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी । परीक्षा से पूर्व GATE से संबंधित प्रवेश पत्र घोषित किए जाएंगे। GATE से संबंधित जितने भी डिटेल हैं उन्हें कैंडिडेट्स के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
Gate के लिए जरूरी निर्देश
GATE परीक्षा के लिए कुछ जरूरी नीति और नियम दिए हैं आवेदन के समय उसका ध्यान रखना अति आवश्यक है. Gate के परीक्षा पैटर्न संबंधित सभी जानकारियां और विवरण अधिकृत वेबसाइट से भी कैंडिडेट्स ले सकते हैं.