GATE 2025: GATE परीक्षा के लिए 24 अगस्त से शुरू होने पंजीकरण , जानें आवेदन से संबंधित डिटेल

GATE एग्जाम के लिए अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 26 सितंबर तक फॉर्म भर सकेंगे। इन तिथियों में आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थी विलम्ब शुल्क के तौर पर 500 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे इस प्रक्रियाके अंतर्गत कैंडिडेट्स 7 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म भर सकेंगे।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 Aug 2024 12:24 PM GMT
GATE 2025: GATE परीक्षा के लिए 24 अगस्त से शुरू होने पंजीकरण , जानें आवेदन से संबंधित डिटेल
X

GATE 2025 RESGISTERATION: GATE परीक्षा के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2024 से शुरू की जाएगी। जो कैंडिडेट इस राष्ट्रीय स्तर के एग्जाम में शामिल होने के लिए योग्य कैंडिडेट्स हैं, वे पंजीकरण शुरू होने के बाद अधिकृत वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। IIT रुड़की द्वारा परीक्षा तिथियों को प्रकाशित कर दिया गया है I संस्थान द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के GATE 2025 परीक्षा का आयोजन 12, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

तिथि के बाद आवेदन करने पर तय विलम्ब शुल्क

GATE 2025 आवेदन फॉर्म एवं संबंधित शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। नियमनुसार जो भी अभ्यर्थी तय तिथि 26 सितंबर 2024 तक यदि अपनी आवेदन पूर्ण नहीं करते हैं तो उन्हें विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करना पड़ेगा I इस निश्चित निर्देश के तहत आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 तक पूरी करनी होगी I अतिरिक्त शुल्क या विलम्ब शुल्क के तौर पर अभ्यर्थी को 500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे ।

आवेदन की प्रक्रिया

GATE 2025 परीक्षा में यदि आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले रजिस्ट्रशन करना होगा I पंजीकरण करने के लिए सर्वप्रथम
कैंडिडेट्स को
अधिकृत वेबसाइट gate.iitr.ac.in में प्रवेश करें। इसके बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं और वहां पूछी गयी विस्तृत जानकारी भरकर पंजीकरण करें , इसके बाद नियम के तहत अन्य डिटेल, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें । इसके बाद तय आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर देंI

आवेदन शुल्क

GATE 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थी को 1800 रुपये एवं विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने पर अतिरिक्त 500 रूपए भरने पर 2300 रुपये कुल फीस देनी होगी। इसी प्रकार एससी, एसटी, पीएच एवं महिला कैंडिडेट्स को 900 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने पर 1400 रुपये जमा करना होगा।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story