TRENDING TAGS :
Gate 2025: कल 11 अक्टूबर को बंद हो जाएगी Gate की रजिस्ट्रेशन विंडो, जानें जरूरी डिटेल
Gate 2025: Gate 2025 में पंजीकरण का कल अंतिम दिन है गेट की परीक्षाएं फरवरी में होंगी.
Gate 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) दवारा एक पंजीकरण की प्रक्रिया कल बंद हो जाएगी । आईआईटी रुड़की द्वारा कैंडिडेट्स के विशेष आग्रह पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 11 अक्तूबर, रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गयी थी । विलम्ब शुल्क के साथ कल तक अप्लाई कर सकते हैं जिन भी योग्य कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे कल अधिकृत वेबसाइट gate2025iitr.ac.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि और समय
IIT रुडकी द्वारा Gate 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित होने वाली है। Gate परीक्षा दो शिफ्ट्स में संचालित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
आवेदन शुल्क
GATE 2025 के लिए पंजीकरण करने वाली महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्तियों के लिए प्रति टेस्ट पेपर 1,400 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है.। विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 2,300 रुपये प्रति टेस्ट पेपर सुनियोजित किया गया है .
आवश्यक तिथि
विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2024,आवेदन सुधार लिंक की प्रक्रिया 6 नवंबर 2024 तक संचालित रहेगी.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 2 जनवरी 2025 से से शुरू होगी . Gate संबंधी अधिक सूचना के लिए अधिकृत वेबसाइट पाए विजिट करें
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आवेदन करने के लिए Gate 2025 में पंजीकरण लिंक पर जाएं, डिटेल देकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें इसके बाद लॉगिन करें. अपनी निजी जानकारी दें उसके बाद शुल्क भरने के बाद फॉर्म जमा कर दें.