TRENDING TAGS :
GATE 2025: GATE 2025 में रजिस्ट्रेशन की LAST DATE बढ़ी, जानें किस तारीख तक होंगे आवेदन
GATE 2025: GATE 2025 में पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है
GATE 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा GATE 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी हैi जो भी अभ्यर्थी GATE 2025 में पंजीकरण करने योग्य हैं वे 3 अक्तूबर तक परीक्षा के लिए अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। GATE 2025 रिजल्ट 19 मार्च 2025 को जारी होगा।
GATE 2025 में पंजीकरण के लिए LOGIN ID की जरूरत पड़ेगी जो रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त होगी I इस वर्ष गेट का आयोजना IIT रुड़की कर रहा है.
आवेदन शुल्क
GATE 2025 परीक्षा के लिए SC ,ST ,PWD के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी के लिए 900 रुपये आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है। अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1,800 रुपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग से करना होगा I
परीक्षा तिथियां और समय
GATE 2025 परीक्षा अगले वर्ष 1, 2, 15 और 16 फरवरी को संचालित की जाएगी। परीक्षा कुल 30 टेस्ट पेपर के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड से सम्पन्न की जाएगी। GATE 2025 परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जानी है - प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित होनी है ।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी सर्वप्रथम अपना नामांकन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए अपना ईमेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान करके GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
कैंडिडेट्स आवेदन पत्र में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी भरें
अन्य जरुरी दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
अंत में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें I इसके बाद फॉर्म जमा करने के बाद कॉपी डाउनलोड करें I
GATE का परीक्षा पैटर्न
GATE 2025 का आयोजन CBT यानि कंप्यूटर बेस्ड मोड पर किया जाएगा I GATE 2025 परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर संयुक्त तौर पर शामिल होंगे I इनमें से अभ्यर्थियों को दो-पेपर संयोजनों में से अधिकतम दो टेस्ट पेपर देने की अनुमति प्रदान की गयी है।