TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GATE 2025: GATE 2025 में आज अंतिम दिन करें आवेदन, IIT में पढ़ने का सपना करें पूरा

GATE 2025:आज 26 सितम्बर GATE 2025 में पंजीकरण का आखिरी दिन है अगर ME या MTECH की पढ़ाई बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आज आवेदन कर दें

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 26 Sep 2024 5:21 AM GMT (Updated on: 26 Sep 2024 5:38 AM GMT)
GATE 2025: GATE 2025 में आज अंतिम दिन करें आवेदन, IIT में पढ़ने का सपना करें पूरा
X

GATE 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा GATE 2025 के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन है I जो भी अभ्यर्थी GATE 2025 में पंजीकरण करने योग्य हैं वे बिना किसी विलंब शुल्क के आज, 26 सितंबर 2024 तक अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। GATE 2025 रिजल्ट 19 मार्च 2025 को जारी होगा।

GATE 2025 में पंजीकरण के लिए LOGIN ID की जरूरत पड़ेगी जो रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त होगी I इस वर्ष गेट का आयोजना IIT रुड़की कर रहा है

विलंब शुल्क

निर्देशानुसार , विलंब पंजीकरण शुल्क के साथ विस्तारित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर तक संचालित की जाएगी। GATE 2025 विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना है.
आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि में निर्धारित की गयी है इसके लिए कैंडिडेट्स को 600 रूपए अतिरिक्त शुल्क जमा करके आवेदन पत्र में सुधार का अवसर प्रदान किया गया हैI


आवेदन शुल्क

GATE 2025 परीक्षा के लिए SC ,ST ,PWD के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी के लिए 900 रुपये आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है। अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1,800 रुपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग से करना होगा I

परीक्षा तिथियां और समय

GATE 2025 परीक्षा अगले वर्ष 1, 2, 15 और 16 फरवरी को संचालित की जाएगी। परीक्षा कुल 30 टेस्ट पेपर के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड से सम्पन्न की जाएगी। GATE 2025 परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जानी है - प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित होनी है ।

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थी सर्वप्रथम अपना नामांकन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए अपना ईमेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान करके GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

कैंडिडेट्स आवेदन पत्र में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी भरें

अन्य जरुरी दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।

अंत में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें I इसके बाद फॉर्म जमा करने के बाद कॉपी डाउनलोड करें I

GATE का परीक्षा पैटर्न

GATE 2025 का आयोजन CBT यानि कंप्यूटर बेस्ड मोड पर किया जाएगा I GATE 2025 परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर संयुक्त तौर पर शामिल होंगे I इनमें से अभ्यर्थियों को दो-पेपर संयोजनों में से अधिकतम दो टेस्ट पेपर देने की अनुमति प्रदान की गयी है।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story