×

GATE 2025 Registration: GATE 2025 के लिए आज 28 अगस्त से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस बार IIT रुड़की ने जोड़े 9 नए परीक्षा केंद्र

GATE 2025 एग्जाम के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन 7 अक्टूबर तक कर सकते हैं, वहीं GATE 2025 आवेदन पत्र संशोधन प्रक्रिया 6 नवंबर, 2024 तक संचालित रहेगी

Garima Shukla
Published on: 28 Aug 2024 8:15 PM IST
GATE 2025 Registration: GATE 2025 के लिए आज 28 अगस्त से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस बार IIT रुड़की ने जोड़े 9 नए परीक्षा केंद्र
X

GATE 205: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (III) रुड़की द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए पंजीकरण आज 28 अगस्त से शुरू हो चुके हैंI योग्य अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट - gate2025. Iltr.ac.in से GATE परीक्षा के लिए रजिस्टरेशन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितम्बर है ।

GATE 2025 IIT रुड़की ने दिए 2 नए निर्देश

IIT रुड़की ने GATE 2025 के लिए 9 नए परीक्षा केंद्र जोड़े हैं, जिनकी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई है . GATE परीक्षा भारत के बाहर आयोजित नहीं की जाएगी नए नियम के तहत विदेशी कैंडिडेट्स को एग्जाम देने के लिए भारत आना होगाI

ये हैं GATE EXAM 2025 की तिथियां

GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो सत्रों में संचालित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

GATE 2025 पास कैंडिडेट्स को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ संस्थान में प्रवेश

जो कैंडिडेट्स GATE 2025 में सफल होंगे वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIIS), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) और भारत भर के अन्य संस्थानों / विश्वविद्यालयों में मास्टर्स इन टेक्नोलॉजी (MTech) और पीएचडी में डायरेक्ट प्रवेश लेने योग्य हो जाते हैं कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) और राज्य विद्युत बोर्ड (SEB) भी ग्रुप C-स्तर के पदों पर प्रशिक्षु इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की भर्ती के लिए GATE एग्जाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाता है ।

GATE 2025 आवेदन शुल्क

GATE 2025 परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्ति (PWD) वर्ग के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी के लिए शुल्क 900 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए पंजीकरण शुल्क 1,800 रुपये तय किया गया है। परीक्षार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं I

GATE 2025: ऐसे करें आवेदन

GATE 2025 एग्जाम में आवेदन करने के लिए LOG IN करें इसके अंतर्गत अपना नामांकन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए अपनी EMAIL ID और मोबाइल नंबर देकर परीक्षा के लिए स्वयं को रजिस्टर्ड करें। इसके बाद कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी प्रदान करनी होगी
पास पोर्ट फोटो , हस्ताक्षर और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करनी है । श्रेणी अनुसार तय शुल्क का भुगतान करना है डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन करके फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर दें।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story