×

Gate 2025: Gate परीक्षा 2025 की जारी हुआ टाइम टेबल, जानें क्या है एग्जाम शेड्यूल

Gate 2025 exam: Gate 2025 का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में हिस्सा लें रहे हैं वे एग्जाम के लिए अधिकृत website gate2025.iitr.ac.in से इनफार्मेशन ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 23 Dec 2024 8:45 PM IST
Gate 2025: Gate परीक्षा 2025 की जारी हुआ टाइम टेबल, जानें क्या है एग्जाम शेड्यूल
X

GATE 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की द्वारा GATE 2025 परीक्षा आयोजित होगी. Gate परीक्षा की समय सारणी भी जारी कर दी गयी है। जो भी कैंडिडेट्स Gate 2025 की परीक्षा दे रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस तिथि को होगी परीक्षा

IIT रुडकी द्वारा वर्ष 2025 में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी. परीक्षा तिथि की बात करें तो ये परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित होगी .

दो शिफ्ट में होगी Gate 2025 परीक्षा

GATE 2025 की परीक्षा दो पलियों में संचालित होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी जबकि द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक संचालित होगी ।

GATE 2025 परीक्षा पैटर्न

GATE 2025 परीक्षा की समयवधि 3 घंटे निर्धारित की गयी है.परीक्षा में दो नए विषय अतिरिक्त जोड़े गए हैं। अगले वर्ष IIT रुड़की द्वारा कुल 30 विषयों की परीक्षा आयोजित होगी । एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न जाएंगे। प्रश्न पत्र तीन प्रकार के खंड में विभाजित होगा, जिसमें एमसीक्यू, एमएसक्यू और NAT शामिल हैं।

Gate का पाठ्यक्रम क्या है

GATE परीक्षा के पाठ्यक्रम यानि सिलेबस में तीन प्रमुख खंड शामिल होते हैं जिसमें सामान्य योग्यता, इंजीनियरिंग गणित और विषय-विशिष्ट पेपर शामिल किए गए हैं

Gate में इतनी होगी प्रश्नों की संख्या

GATE 2025 की परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 65 है जिसके लिए कुल अंक 100 निर्धारित किए गए हैं । परीक्षा में पूछे जाने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी।

Gate में क्वालीफाई करने के बाद यहां मिलेगा प्रवेश

गेट परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स आईआईटी, एनआईटी या आईआईएससी जैसे कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों में एम. टेक या एमई में दाखिला लें सकते हैं। अभ्यर्थी स्किल्स, गेट स्कोर और इंट्रेस्ट के आधार पर पसंदीदा संस्थान में एडमिशन लें सकते हैं।

Gate रैंक के लिए अंक कितने चाहिए

गेट परीक्षा पास के लिए रैंक के अनुसार अंक सारणी नीचे दी गयी है.

रैंक 1-10 - 92+ 80+

रैंक 10-50- 87-92 75-80

रैंक 50-100- 85-87 72-75

रैंक 100-200- 82-85 68-72




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story