×

GATE EXAM 2025: GATE परीक्षा का ये है परीक्षा पैटर्न, जानें किन क्षेत्र में मिलेंगे नौकरी के अवसर

GATE EXAM 2025: GATE 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न जारी हो चुका है इसके अतिरिक्त स्टडी पूरी करने के बाद देश किन नामी गिरामी company में नौकरी का अवसर मिलेगा ये भी जान सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Jan 2025 2:29 PM IST
GATE EXAM 2025: GATE परीक्षा का ये है परीक्षा पैटर्न,  जानें किन क्षेत्र में मिलेंगे नौकरी के अवसर
X

GATE IIT Rurkee: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 परीक्षा आयोजित की जा रही है। गेट GATE की परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी के मध्य संचालित की जाएगी।.आईआईटी रूड़की द्वारा 7 जनवरी 2025 को GATE 2025 के लिए प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जारी कर दिए है।

GATE 2025 परीक्षा कार्यक्रम

Gate 2025 परीक्षा के लिए 30 टेस्ट पेपर के आयोजित होंगे ये परीक्षा GATE 2025 परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट्स में आयोजित होगी । GATE परीक्षा इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में होंगे.

GATE परीक्षा 2025 का पैटर्न और मार्किंग इस तरह है

गेट परीक्षा 2025 में निगेटिव मार्किंग का विकल्प दिया गया है.

गलत उत्तर देने पर, 1 अंक वाले सवाल में 1/3 अंक और 2 अंक वाले सवाल में 2/3 अंक काटे जाएंगे.

मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्नों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

गेट परीक्षा 2025, ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी.

परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी.

गेट परीक्षा में कुल 65 सवाल होंगे.

सभी सवाल, गेट परीक्षा 2025 के पाठ्यक्रम से जुड़े होंगे.

गेट परीक्षा में दो सेक्शन होंगे- जनरल एप्टीट्यूड और उम्मीदवार द्वारा चुना गया विषय.

गेट परीक्षा में AR, CY, DA, EY, GG, MA, PH, ST, XH और XL पेपरों को छोड़कर सभी पेपर कुल 100 अंकों के लिए होंगे.

गेट परीक्षा में जनरल एप्टीट्यूड से 15 अंक, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स से 13 अंक और सब्जेक्ट से जुड़े 72 अंक होंगे

इन कम्पनियों में होगा चयन

GATE परीक्षा आयोजित होने के. बाद जिन बहुराष्ट्रीय एवं सरकारी कंपनी में सफल कैंडिडेट्स का चयन होता है वो सूची बद्ध है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड (सीआईएल), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड,दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), इंजीनियर्स लिमिटेड (ईआईएल), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), इंडियन,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल), नेशनल एल्युमीनियम,कंपनी लिमिटेड (एनएलसीओ), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी), ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओपीजीसी), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड), ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड से जाना जाता है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story