×

GATE Exam: GATE परीक्षा परिणान हुआ घोषित, जानें क्या है निर्देश और नियम

गेट 2025 परीक्षा के परिणाम जारी हौ गए हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरण कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 19 March 2025 3:24 PM IST
GATE Exam: GATE परीक्षा परिणान हुआ घोषित, जानें क्या है निर्देश और नियम
X

GATE EXAM: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की, द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2025 परिणाम प्रकाशित किये गए हैंI 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो पालियों में 30 टेस्ट पेपर के संचालित किये गए थेI संस्थान इस परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी और कट-ऑफ भी प्रकाशित की गई है, I परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु आवश्यक न्यूनतम अंक जारी किये जाएंगे ।

इस दिन जारी होंगे परिणाम

गेट परीक्षा का परिणाम अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in. पर प्रोषित होगा । कैंडिडेट्स परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैंI कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्रेडेंशियल आईडी के साथ लॉगिन करना जरुरी होगा।

GATE परीक्षा के अंकों का उपयोग IIT, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) द्वारा प्रस्तावित स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संचालित होगा.

रिजल्ट में इन विवरणों का होगा उल्लेख

GATE स्कोरकार्ड 2025 में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, आवेदन संख्या, प्राप्त अंक और परीक्षा में प्राप्त रैंक का वर्णन किया जाएगा । Gate 2025 स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई 2025 तक वेबसाइट पर डाउनलोड हेतु अंकित होंगे |

Gate 2025 Result: परिणाम घोषित

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपने नामांकन नंबर और पासवर्ड की मदद से आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर लॉग इन करके GATE 2025 के परिणाम देख सकते हैं

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story