×

GATE 2025: GATE परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड

GATE exam 2025: Gate परीक्षा हेतु admit card जारी कर दिए गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Garima Shukla
Published on: 6 Jan 2025 10:08 PM IST (Updated on: 6 Jan 2025 10:09 PM IST)
GATE 2025: GATE परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड
X

GATE 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जल्द ही प्रकाशित कर दिया जाएगा। आईआईटी रुड़की द्वारा अधिकृत वेबसाइट पर गेट परीक्षा का प्रवेश पत्र कल यानि 7 जनवरी को जारी हो जाएगा। कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in. से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके पहले एडमिट कार्ड 2 जनवरी को जारी होने वाले थे, किन्तु रिलीज की तारीख 7 जनवरी तक आगे बढ़ा दी गई। परीक्षाएं 1, 2, 15, 16 फरवरी को संचालित की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा।

परीक्षा संबंधित पैटर्न

GATE की परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम में ही होगी। प्रत्येक गेट पेपर के लिए कुल अंक 100 होगा। सभी पेपर में जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट 15 अंकों का निर्धारित होगी। बाकी के बचे 85 अंक, उस विषय से होगा जिसे स्टूडेंट द्वारा सिलेक्शन किया गया है।

GATE 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. ये एग्जाम भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रुड़की द्वारा कंडक्ट किया जाता है। परीक्षा IISc बेंगलुरु और सात IIT (आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रुड़की) द्वारा संचालित की जाएगी।

ये है परीक्षा की डिटेल

परीक्षा का नाम

परीक्षा केंद्र का पता

परीक्षा का समय

परीक्षा की तिथि

कैंडिडेट्स का नाम

कैंडिडेट्स की जन्मतिथि

कैंडिडेट्स की फोटो और हस्ताक्षर

परीक्षा के लिए गाइडलाइंस

परीक्षा के विषय

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय

GATE परीक्षा पैटर्न

GATE परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय दिया जाएगा ।

परीक्षा में स्टूडेंट्स से प्रश्न जनरल एप्टिट्यूड और उनके द्वारा चुने गए सब्जेक्टस पूछे जाएंगे।

स्टूडेंट्स द्वारा चुने गए विषय से एमसीक्यू प्रश्न (MCQ), एमएसक्यू (MSQ) और नूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) संबंधित जरूरी सवाल आयेंगे ।

एमसीक्यू (MCQ) सेक्शन में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। प्रत्येक एक अंक के MCQ प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक कम कर दिए जाएंगे।

2 अंक वाले प्रत्येक MCQ प्रश्न का गलत उत्तर देने पर दो तिहाई अंक कम कर दिए जाएंगे।

एमएसक्यू (MSQ) और नूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्नों का गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

GATE परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स यहां बताए steps को फॉलो करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे

सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in. पर जाएं।

इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना विवरण दर्ज करके लॉगिन करें।

अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।

अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story