TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GATE 2025: GATE परीक्षा की आवेदन तिथि में किया गया बदलाव, अब 28 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

GATE 2025: GATE EXAM राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड की ओर से क्रमानुसार आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रूड़की और भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर (आईआईएससी बैंगलोर) के तत्वाधान में आयोजित की जाती है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 Aug 2024 3:47 PM IST
GATE 2025: GATE परीक्षा की आवेदन तिथि में किया गया बदलाव, अब 28 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
X

GATE 2025: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है. पहले ये प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी लेकिन ये तारीख बढ़ाकरअब 28 अगस्त कर दी गयी हैI जो कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे GATE एग्जाम के लिए ऑथेंटिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.से पंजीकरण कर सकते हैं I GATE 2025 का आयोजन रुड़की IIT कर रही हैI

GATE क्या है?

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या GATE एक नेशनल स्तर का प्रवेश परीक्षा है.ये परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों में मास्टर्स इन टेक्नोलॉजी (एमटेक) और देश भर के अन्य संस्थान/विश्वविद्यालयों में डायरेक्ट पीएचडी प्रवेश के लिए संचालित की जाती है

GATE 2025: परीक्षा तिथि

IIT रुड़की द्वारा अधिसूचित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार GATE 2025 एग्जाम 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जायेगी ।

GATE 2025:पंजीकरण की तिथि

GATE एग्जाम के लिए पंजीकरण के साथ शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर तय की गयी है. जबकि विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गयी है. गेट परीक्षा 2025 की तिथि 1 से 16 फरवरी के बीच निर्धारित की गई है.

GATE 2025: आवेदन शुल्क

महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को (प्रति टेस्ट पेपर) 900 रुपये, विलम्ब शुल्क के साथ 1400 का भुगतान करना होगा। विदेशी नागरिकों के कैंडिडेट्स को 1800 का भुगतान करना होगा, जबकि विलम्ब शुल्क के तौर पर 2300 रुपये भुगतान करना होगा I

GATE 2025: एडमिट कार्ड कब रिलीज होगा

IIT रुड़की के निर्देश के अनुसार GATE 2025 का एडमिट कार्ड 2 जनवरी, 2025 को उपलब्ध कराया जाएगा। आईआईटी रूड़की ने gate2025.iitr.ac पर परीक्षा पद्धति, प्रवेश पत्र, परीक्षा पाठ्यक्रम ,परीक्षा तिथि और परीक्षा परिणाम की विस्तृत जानकारी दी हैI

GATE 2025: अनिवार्य योग्यता

जो अभ्यर्थी GATE 2025 EXAM का हिस्सा बनना चाहते हैं वे आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता जान लें I कॅंडिडेट्स को स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष के स्टूडेंट हो या जिन्होंने इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला और मानविकी में कोई सरकारी मान्यता प्राप्त डिग्री हासिल की है वे इस एग्जाम के लिए आवेदन करने योग्य उचित अभ्यर्थी माने जाएंगे I

GATE 2025 आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए गेट एग्जाम के लिए अलॉट की गयी अधिकृत वेबसाइट से निर्देशित जानकारी के अनुसार आवेदन करें शुल्क भुगतान विवरण के आधार पर परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI से आदि कर सकते हैं फोटो पहचान पत्र: आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, या ड्राइविंग लाइसेंस की स्कैन की गई प्रति अपलोड करें.

GATE 2025 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

GATE 2025 के आवेदन के लिए जो आवश्यक दस्तावेजों संलग्न किये जाएंगे उसमें पासपोर्ट आकार की रंगीन तस्वीर, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर की उच्च गुणवत्ता वाली छवि, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और वैध फोटो पहचान दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी शामिल होगी. परीक्षा केंद्र में ले जाई जाने वाली फोटो आईडी में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, और पहचान पत्र संख्या स्पष्ट होनी चाहिए क्योंकि पहचान पत्र को एग्जाम हॉल में सत्यापित की जायेगी I




\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story