TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 4 अक्टूबर तक करें अप्लाई

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बेंगलुरु) और देश के प्रमुख 7 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक), मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एमई) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) में दाखिला गेट स्कोर के आधार पर मिलता है।

priyankajoshi
Published on: 29 Aug 2016 5:05 PM IST
गेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 4 अक्टूबर तक करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : ग्रेजुएशन एप्टीट्यूट टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा का आवेदन प्रक्रिया सितंबर से शुरू हो गई है। इस बार गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की की ओर से किया जाएगा।

अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर है। यह परीक्षा 4 और 5 फरवरी 2017 को सुबह 11 से 12 बजे तक होगी।

ये भी पढ़ें... SSCER में 269 पदों के लिए भर्तियां, 10वीं पास के लिए मौका, लास्ट डेट 26 सितंबर

गेट स्कोर के आधार पर दाखिला

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बेंगलुरु) और देश के प्रमुख 7 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक), मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एमई) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) में दाखिला गेट स्कोर के आधार पर मिलता है।

इन जगहो पर भी बना परीक्षा केंद्र

-गेट ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित होने वाली परीक्षा है।

-यह इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, ऑर्किटेक्चर में ग्रेजुएट और साइंस में पोस्टग्रेजुएट करने वाले छात्रों के लिए है।

-गेट का स्कोर 3 साल के लिए मान्य रहता है।

-इस बार गुड़गांव और फरीदाबाद में भी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया है।

ये भी पढ़ें... MSc में दाखिले के लिए JAM का नोटिफिकेशन, 5 सितंबर से रजिस्ट्रेशन

एलिजिबिलटी

-गेट 2017 के लिए योग्यता 4 साल इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी की बैचलर डिग्री या ऑर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री या साइंस में बैचलर डिग्री के बाद 4 साल पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाले स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।

-गेट स्कोर इंजीनियरिंग में दाखिले के साथ गवर्नमेंट जॉब के रास्ते भी इससे खुलते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कंपनियां गेट के जरिए रिक्रूटमेंट करती हैं।

ऐसे होगी परीक्षा

-इस बार गेट परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर आधारित है।

-इसमें विभिन्न विषयों के 23 पेपर होंगे।

-छात्र अपनी स्ट्रीम के अनुसार पेपर चुन सकते हैं।

-यह परीक्षा 100 अंक की होगी। इसके लिए तीन घंटे का समय मिलेगा।

-इसमें मल्टीपल च्वॉइस एवं न्यूमेरिकल टाइप के प्रश्न होंगे।

ये भी पढ़ें... IIT पटना के 26 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 19 सितंबर तक करें अप्लाई

परीक्षा शुल्क

सामान्य छात्रों के लिए 1500 रुपए, महिला और रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 750 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।

स्कॉलरशिप के लिए इस परीक्षा का स्कोर मान्य

इस परीक्षा का स्कोर बहुत सी स्कॉलरशिप के लिए मान्य होता है।

-एक वैध गेट स्कोर मास्टर प्रोग्राम के लिए छात्रों को एमएचआरडी या अन्य सरकारी एजेंसियों से वित्तीय सहायता दिला सकता है।

-ज्यादा जानकारी के लिए इस वेबसाइट https://www.gate.iitr.ernet.in/ पर लॉग ऑन करें

-विस्तृत जानकारी के लिए गेट 2017 के नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... पटना हाई कोर्ट ने जिला जज के 98 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, लास्ट डेट 16 सितंबर



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story