TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gate Exam 2024: Gate परीक्षा के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, 1 फरवरी से होगी परीक्षा

Gate Exam 2024: Gate exam के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं पंजीकरन के बाद संशोधन प्रक्रिया भी शुरू होगी

Garima Shukla
Published on: 14 Nov 2024 2:35 PM IST (Updated on: 14 Nov 2024 2:37 PM IST)
Gate Exam 2024: Gate परीक्षा के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, 1 फरवरी से होगी परीक्षा
X

GATE EXAM: आईआईटी रुड़की द्वारा GATE परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. आवेदित अभ्यर्थी योग्यता रखते हैं वे अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से परीक्षा संबंधी टाइमटेबल देख सकते हैं। ग्रेजुएट एपटिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE एग्जाम की शुरुआत 1 फरवरी से की जाएगी । परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट मे किया जाएगा.

Gate परीक्षा की तिथियां

GATE परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो शिफ्टों में संचालित की जानी है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होंगी । वहीं द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30: तक सम्पन्न की जाएगी।

विषयों के अनुसार परीक्षा

1 फरवरी 2025- को प्रथम पाली की परीक्षा होगी इसके अंतर्गत सीएस1, एजी और एमए की परीक्षा सुनिश्चित है , जबकि द्वितीय पाली मे सीएस 2, एनएम, एमटी, टीएम और आईएन पेपर सुनिश्चित होंगे.

2 फरवरी 2025- प्रथम पाली में एमई, पीई इन दो विषयों की परीक्षा होगी जबकि द्वितीय पाली में ईई विषय का पेपर कंडक्ट किया जाएगा

15 फरवरी 2025 – प्रथम पाली मे CY, एई, डीए, ईएस और पी1 की परीक्षा होंगी , जबकि द्वितीय पाली मे ईसी, जीई, एक्सएच, बीएम, ईवाई विषय का पेपर होगा.

ये है अन्य विषयों की परीक्षा

16 फरवरी 2025- प्रथम शिफ्ट में सीई1, जीजी, सीएच, पीएच और बीटी का पेपर होगा , जबकि द्वितीय पाली में सीई2, एसटी, एक्सई, एक्सएल और एमएन ये सभी विषय के पेपर आयोजित होंगे.

ये है GATE के लिए परीक्षा का अंकन

Gate परीक्षा में कुल 30 टेस्ट परीक्षा प्रश्नपत्र आयोजित होंगे। Gate की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी केवल एक या दो टेस्टपेपर ही दे सकते हैं। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुचयनित (MSQ) और संख्यात्मक (एनएटी) प्रकार के विषय के प्रश्न शामिल होंगे ।

सुधार की प्रक्रिया भी होंगी संचालित

कैंडिडेट्स के लिए संशोधन या सुधार प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. कैंडिडेट्स के लिए 20 नवंबर तक फॉर्म में बदलाव या improvement की प्रक्रिया संचालित होगी। संबंधित जानकारी संशोधित करने के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है, इसका भुगतान goaps.iitr.ac.in से किया जाएगा. कैंडिडेट्स समय रहते संशोधन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं इसके लिए निर्देशित विवरण मे सुधार करने का विकल्प दिया जाएगा.



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story