×

डॉक्टरों ने दी बच्चे को खिली मुस्कान

Shivakant Shukla
Published on: 14 Dec 2018 10:20 PM IST
डॉक्टरों ने दी बच्चे को खिली मुस्कान
X

स्वाति प्रकाश

लखनऊ: गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने डेढ़ साल के रूद्र को नई और खिलखिलाती जिंदगी दी है। रुद्र का सफल तालु ऑपरेशन किया गया है। रूद्र का बचपन से ही तालू कटा हुआ था।कुछ दिन पहले राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में विजिट करने आई थी। इस टीम की डॉ. दीप्ति ने बच्चे का तालू कटा देखते हुए रूद्र की मां-पिता से बात कर को सरकार की तरफ से आरबीएसके के अन्तर्गत मुफ्त ऑपरेशन की जानकारी दी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मुफ्त इलाज की बात सुनकर सभी घरवाले राज़ी हो गए।

डॉ. वैभव खन्ना ने किया ऑपरेशन

बीते शनिवार 1 दिसम्बर को आरबीएसके टीम ने बच्चे व परिवारजन को गाड़ी की सुविधा से गांव से गोमतीनगर के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल तक पहुंचाया। जहां प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. वैभव खन्ना ने बच्चे का ऑपरेशन किया। बच्चे को रविवार दोपहर डिस्चार्ज कर दिया गया साथ ही घर लौटने का 200 रुपये यात्रा भत्ता भी दिया गया। डॉ. दीप्ति बताती हैं कि आरबीएसके द्वारा कटे होंठ व कटे तालू का मुफ्त इलाज हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के अलावा विवेकानंद में उपलब्ध है और केजीएमयू में भी जल्द एक यूनिट खुलने वाली है।

अब तक 71 बच्चों का ऑपरेशन

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एके दीक्षित ने बताया कि जुलाई से लेकर अभी तक लखनऊ जिले व आसपास के क्षेत्रों में आरबीएसके के माध्यम से कटे तालू व कटे होंठ से जुड़े 84 बच्चे पंजीकृत हुए हैं और जिनमें से 71 बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जा चुका है और ये सुविधा स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत हेल्थ सिटी सेंटर व विवेकानन्द अस्पताल में पहुंचाई जा रही है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story