TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गूगल करा रही 'Doodle 4 Google' प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेगा पांच लाख ईनाम

Shivakant Shukla
Published on: 14 Aug 2018 3:07 PM IST
गूगल करा रही Doodle 4 Google प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेगा पांच लाख ईनाम
X

नई दिल्ली: विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने 13 अगस्त यानि सोमवार को '2018 Doodle 4 Google' प्रतियोगिता की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में देश भर के कला प्रेमी छात्रों को अपनी कल्‍पनाशीलता को गूगल के डूडल में आकार देने का मौका मिलेगा। जीतने वाले को इनाम के तौर पर 5 लाख रुपये की स्‍कॉलरशिप दी जाएगी।

प्रतियोगियों को करना होगा यह कार्य

इस प्रतियोगिता में सर्च इंजन का बड़ा सा लोगो बनाने के लिए सभी छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। इस साल इस प्रतियोगिता की थीम रखी गई है, 'आप को क्या प्रेरित करता है'। डूडल में शामिल अक्षरों (GOOGLE)को क्रेयॉन्‍स, क्‍ले, वाटर कलर्स, ग्राफिक डिजायन से कुछ भी क्रिएटिव करके सजाना है। कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जीतने वाले बच्‍चे को 5 लाख रुपये की स्‍कॉलरशिप जीतने के अलावा अपनी रचनात्‍मकता को कंपनी के साथ साझा करने का भी मौका दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में कक्षा से 1 से 10 तक के छात्र भाग ले सकते हैं। जीतने वाले डूडल को गूगल के होमपेज पर बाल दिवस के अवसर पर प्रदर्शित किया जाएगा। अपनी क्रिएटिव आर्ट को जमा करने की आखिरी तारीख 6 अक्‍टूबर है। गेस्‍ट जजों के पैनल के अलावा इसमें गूगल की डूडल टीम के लीडर रेयान जर्मिक इस साल खुद प्रविष्टियों को देखेंगे। सभी लोग मिलकर टॉप 20 डूडल्‍स को सिलेक्‍ट करेंगे। उसके बाद इस डूडल्‍स को 23 अक्‍टूबर से 5 नवंबर के बीच पब्लिक वोटिंग के लिए रखा जाएगा।

बता दें कि ‘डूडल 4 गूगल इंडिया’ के पहले संस्करण का आयोजन 2009 में हुआ था जिसका विषय ‘मेरा भारत’था। इसी प्रकार की प्रतियोगिता गूगल कनाडा, लैटिन अमेरिका और अन्‍य एशियाई देशों में भी कराता है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story