DDU University Admission 2022: इस डेट से होगा बीए-एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश काउंसिलिंग

DDU University Admission 2022: 06 सितंबर 2022 से विधि संकाय में काउंसिलिंग प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश को लेकर कट ऑफ जारी कर दिया है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 31 Aug 2022 2:47 PM GMT
Admission counseling in BA LLB first year
X

Admission counseling in BA LLB first year (Social Media)

Click the Play button to listen to article

DDU University Admission 2022: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए-एलएलबी(पांच वर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया है। 06 सितंबर 2022 से विधि संकाय में काउंसिलिंग प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश को लेकर कट ऑफ जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कट ऑफ का देख कर कार्यक्रम में शाामिल हो सकते हैं। अनारक्षित वर्ग की प्रवेश प्रक्रिया 6 से 7 सितंबर को विधि संकाय में होगी। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की काउंसिलिंग 8 सितंबर को होगी।

यह जानकारी संकायाध्यक्ष प्रो.अहमद नसीम ने दी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिणक दस्तावेज की मूल प्रतियां और दो-दो छायाप्रतिय लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही प्रवेश के समय अभ्यर्थी को वित्त अधिकारी, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर के पक्ष में 38 हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट लेकर आना होगा।

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर

  • 02 सितंबर (10:00-02:00) बजे तक - प्रतीक्षा सूची - अनार‌क्षित- 118 अंक
  • 02 सितंबर (10:00-02:00) बजे तक - प्रतीक्षा सूची - अन्य पिछड़ा वर्ग -102 अंक
  • 02 सितंबर (10:00-02:00) बजे तक - अनुसूचित जनजाति- 64 अंक
  • प्रतीक्षा सूची/ मुख्य सूची - विशेष संवर्ग भूतपूर्व सैनिक पाल्य- उपलब्ध सीटों पर वरीयता क्रम से

जल्द जमा कराएं फीस

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर 2022-23 में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से 36 छात्रों के द्वारा अभी तक शुल्क जमा नही किया गया हैं। जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को फीस जमा करने का निर्दश दिया है।

बीकॉम बैकिंग एंड इंश्योरेंस के कट ऑफ

  • 3 सितंबर- (11-2 बजे) अनारक्षित- 104 अंक

पहले दिन 30 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट में प्रवेश को लेकर आयोजित काउंसिलिंग के पहले दिन 30 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। वहीं एक सितंबर को आयोजित होने वाली काउंसिलिंग को लेकर कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है। कोर्स की समन्वयक डॉ.रूचिका सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को समस्त संवर्ग के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story