×

UPPSC में 3286 पदों पर मेडिकल ऑफिसर की वैकेंसी, लास्ट डेट 6 जून

By
Published on: 16 May 2016 4:49 PM IST
UPPSC में 3286 पदों पर मेडिकल ऑफिसर की वैकेंसी, लास्ट डेट 6 जून
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलोपैथिक मेडिकल ऑफिसर 3286 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों को प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा कैडर में भरा जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।

पद का विवरण

जनरल : 1,644

ओबीसी : 887

एससी : 690

एसटी : 65

एलिजिबिलिटी :

-किसा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो।

-एक साल की कंपल्सरी रोटेटरी इंटर्नशिप पुरी हो चुकी हो।

-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख तक इंटर्नशिप पूरी करने वाले भी पद के लिए योग्य होंगे।

एज लिमिट : 1 जुलाई 2016 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल।

सैलरी : 15600 से 39100 रुपए, ग्रेड पे 5400 रुपए।

आवेदन शुल्क : जनरल 105 रुपए। यूपी के एससी और एसटी आवेदकों के लिए 65 रुपए। दिव्यांको के लिए 65 शुल्क है।

शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख : 6 जून 2016

ऑनलाइन जमा करने की लास्ट डेट : 10 जून 2016

वेबसाइट : http//uppsc.up.nic.in

फोन : 0532-2407215



Next Story