TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPSC ने निकाली 1079 खाली पदों पर वैकेंसी, 13 मई तक करें आवेदन

By
Published on: 3 May 2016 3:44 PM IST
UPSC ने निकाली 1079 खाली पदों पर वैकेंसी, 13 मई तक करें आवेदन
X

दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कुल 1,079 रिक्तियों पर आवेदन भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई है।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन : कैंडिडेट्स के पास ग्रैजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

एज लिमिट :

-इस एग्जाम में शामिल होने के लिए 21 से 32 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा में छूट :

-आरक्षित वर्ग को निर्धारित नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की गई है।

-आयु की गणना 01 अगस्त 2016 के आधार पर की जाएगी।

-इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे।

आवेदन शुल्क :

-इन पदों पर आवेदन शुल्क के तहत 100 रुपए जमा करने होंगे।

-महिला समेत एससी/ एसटी/विकलांग के लिए आवेदन निःशुल्क है।

-आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद जमा कर सकते हैं।

-फीस का भुगतान अन्य निर्धारित बैंकों द्वारा नेट बैंकिंग के माध्यम से भी किया जा सकता है।

सेलेक्शन प्रॉसेस : इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (ओब्जेक्टिव टाइप) और मुख्य परीक्षा (लिखित और इंटरव्यू) के आधार पर किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 07 अगस्त 2016

आवेदन करने के लिए निर्देश

-उम्मीदवार यूपीएससी के माध्यम से लॉग ऑन करें।

-उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

-सभी योग्यता प्रमाण पत्र डिग्री स्कैन होने चाहिए।

-आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पासपोर्ट साइज कलर फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करा लें।

-जाति प्रमाणपत्र (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग) और विकलांगता प्रमाण पत्र (पीडब्ल्यूडी) को स्कैन करवा लें।

-उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंट आउट की एक फोटो कॉपी अपने पास रख लें।

-पूरी जानकारी के साथ ऑनलाइन फार्म भरें।

वेबसाइट

-आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें।

-उम्मीदवार इस वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।



\

Next Story