×

UP में नौकरी के बंपर मौके: 6,676 पोस्ट पर होगी अप्वाइंटमेंट

Newstrack
Published on: 3 Feb 2016 2:51 PM IST
UP में नौकरी के बंपर मौके: 6,676 पोस्ट पर होगी अप्वाइंटमेंट
X

लखनऊ. यदि आप गर्वनमेंट जॉब की तलाश में हैं तो यूपी में ढेर सारे मौके आपके इंतजार में हैं। यहां जल्द ही छह हजार से अधिक पोस्ट पर अप्वाइंटमेंट होने जा रही है। VDO के 3133, लखनऊ मेट्रो में 43 और असिस्टेंट उर्दू टीचर की 3500 पोस्ट पर वैकेंसी निकली है।

3133 VDO की जरूरत

पोस्ट-विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर।

एज लिमिट-18-40 साल।

क्वालिफिकेशन – इंटरमीडिएट (साइंस/एग्रीकल्चर), कंप्यूटर CCC सर्टिफिकेट

अप्लीकेशन प्रॉसेस – ऑनलाइन

फीस-185 रुपए

लास्ट डेट-6 फरवरी 2016

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर upsssc.gov.in लाग ऑन करें।

लखनऊ मेट्रो में 43 पदों पर भर्तियां, 15 फरवरी कर भरें फार्म

पोस्ट- डीजीएम, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर सुपरवाइजर, एसएसई

सीटें-43

एज लिमिट-अधिकतम 50 साल

क्वालिफिकेशन-बीई/बीटेक/डिप्लोमा

एक्सपीरियंस (पदों के अनुसार)

एप्लीकेशन प्रॉसेस – ऑफलाइन

लास्ट डेट– 15 फरवरी 2016

वेबसाइटwww.imrcl.com

असिस्टेंट उर्दू टीचर की 3500 पोस्ट

पोस्ट–असिटेंट टीचर (उर्दू)

संख्या–3500

एज लिमिट–18 से 43 साल

क्वालिफिकेशन–टीईटी पास, बेसिक टीचर सर्टिफिकेट/ बीटीसी (उर्दू) / मोअल्लिम –ए–उर्दू

अप्लीकेशन प्रॉसेस–ऑनलाइन

आखिरी तारीख–5 फरवरी 2016

वेबसाइट–upbasiceduparishad.gov.in



Newstrack

Newstrack

Next Story