×

GPAT 2017 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 10 दिसंबर तक करें आवेदन

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2017 में एडमिशन प्रक्रिया शुरु कर दी है। दाखिले 10 अक्टूबर 2017 से शुरु हो चुके हैं। M.Pharm प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए कैंडिडेट्स 10 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 17 Oct 2016 7:28 PM IST
GPAT 2017 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 10 दिसंबर तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2017 में एडमिशन प्रक्रिया शुरु कर दी है। दाखिले 10 अक्टूबर 2017 से शुरु हो चुके हैं। एम फार्मा प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए कैंडिडेट्स 10 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

10 दिसंबर तक करें आवेदन

-आपको बता दें कि GPAT 2017 नेशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट है जोकि कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाता है।

-एग्जाम 28-29 जनवरी 2017 को सिंगल सेशन में आयोजित होगा।

-अगर परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित होगा तो फिर 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

-एप्लीकेशन जमा कराने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2016 है।

-कैंडिडेट्स के पास 10+2+4 पैटर्न के लिहाज से फॉर्मेसी में बेचलर डिग्री होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें... IIT ने SC-ST वर्ग के लिए घटाई कटऑफ, विदेशी छात्रों के लिए बढ़ी सीटें

ऐसे करें अप्लाई

- सबसे पहले नीचे दिए गए GPAT 2017 के ऑफिशियल लिंक aicte-gpat.in/ पर जाएं।

-अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://aicte-gpat.in/College/Index_New.aspx पर क्लिक करें।

-इसके बाद ‘New Registration’ पर क्लिक करने का बाद कैंडिडेट्स को उनका लॉग इन पासवर्ड और आईडी मिलेगा।

-इसके बाद कैंडिडेट्स को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मोड के माध्यम से एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी।

-कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फीस जमा कराने के बाद अपना फॉर्म भर सकते हैं।

-उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... CBSE स्कूलों में सुधरेगा शिक्षा का स्तर, अब सारी जानकारियां मिलेगी आॅनलाइन

एप्लीकेशन फीस

-जनरल : 1400 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

-ओबीसी : 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

-एससी : 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

-एसटी : 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

-पीडब्लूडी : 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)

-महिलाएं : 700 रुपए + 40 रुपए (बैंक ट्रांजेक्शन चार्जेस)



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story