TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DU ADMISSION: खालसा कॉलेज सिखों के लिए अलग से जारी करेगा मेरिट

By
Published on: 22 Jun 2016 5:32 PM IST
DU ADMISSION: खालसा कॉलेज सिखों के लिए अलग से जारी करेगा मेरिट
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के नॉर्थ कैंपस स्थित श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में इस बार सिख छात्रों के लिए अलग से मेरिट सूची जारी करेगा। डीयू के सेंट्रलाइज्ड आवेदनों के आधार पर ही यह सूची निकाली जाएगी।

इस तरह से कॉलेज में सिख और नॉन सिख स्टूडेंट्स के लिए अलग मेरिट लिस्ट बनेगी। कॉलेज दाखिले के लिए अलग से आवेदन नहीं लेगा।

सिख छात्रों को मिलेगा आरक्षण

-सोमवार को डीयू से संबद्ध श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को कोर्ट ने अल्पसंख्यक दर्जे के तहत छात्रों को दाखिला देने की स्वतंत्रता दे दी है।

-इस तरह से कॉलेज एजुकेशनल सेशन 2016-17 में सिख छात्रों को दाखिलों में 50 फीसदी आरक्षण देगा।

-कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि 50 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए सिख छात्रों के लिए अलग मेरिट तय होगी।

-उन्होंने कहा कि कॉलेज दो श्रेणियों सिख व नॉन सिख कैटेगिरी के तहत मेरिट लिस्ट तैयार कर डीयू को भेजेगा।

सामान्य और सिखों के लिए 50-50 फीसदी सीटें

-उल्लेखनीय है कि अल्पसंख्यक दर्जा होने के कारण इस बार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से संचालित होने वाले तीन अन्य कॉलेजों गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज और माता सुंदरी कॉलेज को डीयू ने 50:50 फॉर्मूले के आधार पर एडमिशन करने की मंजूरी दी है।

-इस तरह से इन कॉलेजों में भी 50-50 फीसदी सीटें सामान्य और सिखों के लिए होगी ।

-कॉलेजों ने डीयू के आवेदन फॉर्म से आवेदन लिए हैं लेकिन मेरिट अपनी निकालेंगे।

-बीते साल तक इन कॉलेजों में सिख छात्रों के लिए पांच फीसदी सीटें आरक्षित होती थी।



\

Next Story