×

HCL ने निकाली वैकेंसी, 8वीं पास के लिए मौका, 13 अगस्त तक करें आवेदन

By
Published on: 22 July 2016 8:52 PM IST
HCL ने निकाली वैकेंसी, 8वीं पास के लिए मौका, 13 अगस्त तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : हिन्दुस्तान कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचसीएल) ने अपने यहां विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त है।

ये भी पढें... IB ने SECURITY असिस्टेंट पद के लिए नोटिफिकेशन जारी, लास्ट डेट 6 अगस्त

वैकेंसी डिटेल

फिटर : 9

वेल्डर : 4

इलेक्ट्रीशियन : 6

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक : 6

प्लम्बर : 2

वायरमैन : 1

अकेडमिक क्वालिफिकेशन

-इन नौकरियों के लिए आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।

-फिटर, इलेक्ट्रीशियन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।

-वेल्डर और वायरमैन के लिए 8वीं पास होने से ही काम हो जाएगा।

ये भी पढें... PGT-TGT : 7950 पदों पर होंगी भर्तियां, 27 जुलाई तक करें आवेदन

एज लिमिट : न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल

ऐसे करें अप्लाई : एलिजिबल और इच्छुक कैंडिडेट्स हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड, गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट, 747 GIDC मेगा स्टेट, जिला भरूच, गुजरात - 393110 - सीनियर मैनेजर (HR) के नाम से अपना आवेदन भेजें। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

लास्ट डेट : 13 अगस्त



Next Story