TRENDING TAGS :
यूपी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 8064 पदों पर भर्ती, मंत्री ने जारी किया निर्देश
परिवार कल्याण निदेशालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि चयन के बाद अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कराकर राजकीय चिकित्सालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती दी जाए। जेएसएसके कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओं को दिये जाने वाले निःशुल्क भोजन की गुणवत्ता सुधारी जाए। राज्य स्तर पर स्वयं सहायता समूहों को इस कार्य के लिए वार्ता कर भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जाये।
लखनऊ: यूपी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 8064 पदों पर भर्ती होगी। महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ-शिशु कल्याण मंत्री प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए न्यायालय में लम्बित वाद के 540 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती के लिए कार्यवाही शुरू करने को कहा है।
ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी पिछली बार से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी: मंत्री नंदी
परिवार कल्याण निदेशालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि चयन के बाद अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कराकर राजकीय चिकित्सालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती दी जाए। जेएसएसके कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओं को दिये जाने वाले निःशुल्क भोजन की गुणवत्ता सुधारी जाए। राज्य स्तर पर स्वयं सहायता समूहों को इस कार्य के लिए वार्ता कर भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जाये।
ये भी पढ़ें— एक्टर कादर खान की हालत नाजुक, बिग बी ने मांगी सलामती की दुआ
समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि श्रवण दोष के चिन्हित बच्चों के निःशुल्क हियरिंग एड काक्लियर इम्प्लान्ट की व्यवस्था के लिए सभी जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है। जोशी ने अधिकारियों से कहा कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की रिपोर्ट इंटरनेट पर मंगाकर ही संतुष्ट न हों बल्कि वास्तविकता जानने के लिए स्वयं केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करें और सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करवाएं। वह स्वयं भी हेल्थ वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण करेंगी।
ये भी पढ़ें— बनारस को न्यू ईयर ‘गिफ्ट’ देने आ रहे हैं पीएम मोदी, चावल अनुसंधान केंद्र का करेंगे उद्घाटन