TRENDING TAGS :
उर्दू अनुवादकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी न करने पर जवाब तलब
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ से पूछा है कि 2016 में हुई 112 उर्दू अनुवादकों/कनिष्ठ सहायक भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई और परीक्षा परिणाम घोषित हुआ या नहीं? कोर्ट ने आयोग के अधिवक्ता के.एस.कुशवाहा से 9 जनवरी 19 को इस संबंध में जानकारी मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने मऊ के मो.इस्माइल व अन्य की याचिका पर दिया है।
ये भी पढ़ें— हाईकोर्ट बार चुनाव कार्यक्रम घोषित, एक फरवरी को होगा मतदान
याचिका पर अधिवक्ता मुजीब अहमद सिद्दीकी ने बहस की। याची का कहना है कि 4 जुलाई 16 को उर्दू अनुवादकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया और 28 अगस्त 16 को परीक्षा हुई। लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाना है। लम्बा समय बीत जाने के बावजूद न तो परीक्षा परिणाम घोषित हो रहा है और न ही कोई जानकारी दी जा रही है। याचिका की सुनवाई 9 जनवरी को होगी।
ये भी पढ़ें— यूपी पुलिस भर्ती: कांस्टेबल लिखित परीक्षा का नया कट ऑफ होगा जारी