×

SBI Scholarship 2024 : SBI ASHA SCHOLARSHIP में करें आवेदन , 15 हजार से 20 लाख रु तक पाएं छात्रवृति राशि

SBI ASHA SCHOLARSHIP 2024: SBI ASHA SCHOLARSHIP के माध्यम से 15000 से 20 लाख रूपए वार्षिक आय की छात्रवृति धनराशि कक्ष 12 तक के स्टूडेंट्स को प्रदान की जा रही है जो कैंडिडेट इंट्रेस्टेड है वे अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Sept 2024 2:32 PM IST
SBI Scholarship 2024 : SBI ASHA SCHOLARSHIP में करें आवेदन , 15 हजार से 20 लाख रु तक पाएं छात्रवृति राशि
X

SBI SCHOLARSHIP 2024: SBI ने नई स्कॉलरशिप स्कीम लांच की है I इस छात्रवृति के माध्यम से 15,000 रुपये से 20 लाख रुपये तक की वित्तीय धनराशि स्टूडेंट्स को प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप ग्रेजुएट्स, अंडर ग्रेडुएट्स, IIT और IIM जैसे टॉप संस्थानों में पढ़ने वाले के लिए प्रदान की जा रही है I SBI आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकृत वेबसाइट sbifashascholarship.org पर अप्लाई कर सकते हैं I अभ्यर्थी अंतिम तिथि 1 अक्टूबर के पहले आवेदन कर सकते हैं I

50 % सीट महिलाओं के लिए आरक्षित

इस Scholarship कार्यक्रम के अंतर्गत 50% सीट महिला आरक्षण के लिए तय की गयी हैं I ये स्कॉलरशिप कक्षा 6 से लेकर स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट ) प्रोग्राम तक को दी जाएगी I यह छात्रवृत्ति योजना स्कूली बच्चों (School Students), स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और आईआईटी (IIT) एवं इंडियन इंस्टिट्यूट एंड मैनेजमेंट IIM के लिए प्रदान की जाएगी I

क्या होनी चाहिए क्वॉलिफिकेशन

कक्षा 6 से पीजी तक वर्तमान सत्र का विद्यार्थी होना चाहिए। स्टूडेंट्स को पिछले शैक्षणिक सत्र में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं । अभ्यर्थी के पारिवारिक कुल वार्षिक आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस छात्रवृति के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। बाकि तय 50% सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गयी हैं।

जानें क्या है स्कॉलरशिप में आवेदन का तरीका

सर्वप्रथम कैंडिडेट दी गयी अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद LATEST NEWS के नीचे ‘एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024’ को खोजें। इसके बाद ‘अभी अप्लाई करें’ ऑप्शन पर जाएं ,उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करें I इसके लिए कैंडिडेट्स ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल खाते का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । अब LOG IN ID बनाएं और पंजीकरण करने के लिए लॉगिन करें और आवेदन पूरा करें I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story