×

अगर वीडियोग्राफी का है शौक तो आयें इस फील्ड में और कमायें लाखों

Shivakant Shukla
Published on: 29 Oct 2018 3:57 PM IST
अगर वीडियोग्राफी का है शौक तो आयें इस फील्ड में और कमायें लाखों
X

लखनऊ: इ्ंटरमीडिएट के बाद छात्र आगे की पढ़ाई करने के लिए किस क्षेत्र को चुनें इसका निर्णय लेने में कठिनाई महसूस करते हैं। जबकि सबको यह पता है कि इसके बाद से ही व्यक्ति के करियर की शुरूआत होती है। कम पैसे लगाकर और अच्छे स्किल को विकसित करके भी छात्र अपना करियर बेहतर बना सकते हैं। आज newstrack.com आपको वीडियोग्राफी में अपने करियर का निर्माण कैसे करें इस बारे में जानकारी देने जा रहा है।

वीडियोग्राफी का है शौक तो आयें इस फील्ड में

अगर आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का शौक है और बेहतर तरीके से कैमरा संभाल लेते हैं, साथ में क्रिएटिव सोच के भी हैं तो इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। वीडियोग्राफी आपके लिए एक बेहतरीन स्वरोजगार साबित हो सकती है। पहले जहां सिर्फ सिनेमा और मीडिया के छात्र में ही लोगों का ​करियर प्रभावी रूप से बना पाता था वह अब नहीं है। इस समय कोई भी शॉर्ट फिल्में बनाकर इस क्षेत्र में बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें— करियर को लेकर हैं परेशान तो प्रोफेशनल के अलावा चुनें ये आॅफबीट कोर्सेज

वीडियो प्रोडक्शन का कोर्स कईं लेवल का होता है, बेसिक स्किल से लेकर मास्टर डिग्री लेवल तक। इस कोर्स में विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल के द्वारा स्टोरी को डिजाइन करना और उसका निर्माण करना सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद करियर के कईं विकल्प खुल जाते हैं, जिनमें फिल्म एडिटिंग, मैनेजिंग प्रोडक्शन, रिकाडिंग आडियों और वीडियो प्रोडक्शन सम्मिलित हैं।

कैसे शुरू करें अपना काम:

अगर आप वीडियो प्रोडक्शन का कोर्स करने के पश्चात् अपना स्वयं का काम शुरू करना चाहते हैं तो कम पूंजी में बिना बडे सेटअप के शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको डिजीटल वीडियो कैमरा, कम्प्युटर या लैपटाप (जिनमें एडीटिंग करने के लिए कुछ प्रीमियम साफ्टवेयर इंस्टाल हों) की जरूरत होती है। अगर आप बड़ी मशीन एफसीपी खरीद सकते हैं तो आपके लिए संपादन आसान और बहतरीन होगा।

इन क्षेत्रों में हैं रोजगार के अवसर:

वीडियोग्राफी सीखने के बाद कईं कार्य कर सकते हैं। शादियां और प्री-वेडिंग वीडियो में तो इसकी जरूरत होती ही है। कोई दफ्तर नहीं है जहां इसकी मांग नहीं है। सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में वीडियोग्राफी काफी मांग है। इस क्षेत्र में स्व-रोजगार के भी काफी अवसर हैं। आप फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं। साइबर जर्नलिज्म ने इसकी मांग और बढ़ा दी है। विभिन्न चौनल्स के लिए फ्रीलांसिग कर सकते हैं। इनके लिए आप स्टिंग आपरेशन भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें— मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बनाएं करियर, कमाये लाखों रूपये महीना

अगर आपमें सृजनात्मक कौशल है तो आप डाक्युमेंटरी मेकिंग की राह चुन सकते हैं। एक अच्छे डाक्युमेंटरी फिल्म मेकर बनने के लिए आपको वीडियोग्राफी और कंटेंट की अच्छी समझ होना चाहिए। डाक्युमेंटरी मेकिंग में सृजनात्मक संतुष्टि के साथ करियर की अपार संभावनाएं भी हैं। फिल्ममेकिंग, विज्ञापनों और टीवी धारावाहिकों में तो वीडियोग्राफरों के लिए पहले से ही काफी अवसर उपलब्ध हैं।

पीएसएम (पब्लिक सर्विस मैसेज) का क्षेत्र लगातार विकसित रहा है जिससे वीडियोग्राफरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अच्छी कमाई के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। एडिटिंग वीडियोग्राफी का एक बहुत महत्वपूर्ण और अभिन्न भाग है। अगर वीडियोग्राफी से अधिक आपको वीडियो एडिटिंग में रूचि है तो भी आपके लिए अवसरों की कमी नही है।

यह भी पढ़ें— फॉरेन लैंग्वेज में जॉब की अपार संभावनायें, बना सकते हैं बेहतर करियर

कितनी कमाई कर सकते हैं:

शुरूआत में आप 10,000 से 12,000 तक कमा सकते हैं। एक-दो वर्ष पश्चात् जब आपको वीडियोग्राफी और मार्केट का अच्छा अनुभव हो जाए तब आप प्रतिमाह 30,000 या उससे भी अधिक कमा सकते हैं। यूट्यूब ने इस क्षेत्र में क्रांति ला दी है। जब इसपर आप कोई वीडियो अपलोड करते हैं तब हिट होने पर विज्ञापन मिलने लगते हैं। इन विज्ञापनों से होने वाली कमाई का 60 प्रतिशत यू ट्यूब लेता है और जिसका वीडियो होता है उसे 40 प्रतिशत देता है। यहां भी आप नियमित रूप से वीडियो अपलोड करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

शार्ट फिल्में बनाकर कमा सकते हैं अच्छा पैसा

शॉर्ट फिल्मों को देखने वाले लोग बहुत हैं। भले ही शुरुआत में आपको थोड़ा कम पैसा मिलेगा। लेकिन अगर आप अपनी शॉर्ट फिल्म को डेली मोशन, वीडियो ऑन डिमांड जैसी वेबसाइट्स पर अपलोड करेंगे तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर भी शॉर्ट फिल्मों के जरिए अच्छा पैसा कमाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें— हैकिंग के क्षेत्र में ऐसे बनायें करियर, फेसबुक, टि्वटर और गूगल जैसी कंपनियों को होती हैं इनकी जरूरत

आप यूट्यूब पर अपनी फ़िल्म अपलोड करते ही पैसा कमा सकते हैं और इसके लिए आपको बस अपना एक यूट्यूब चैनल बना कर यूट्यूब पर पहले से मौजूद ‘मोनेटाइज़’ का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा और आपकी फिल्म में विज्ञापन आना शुरू हो जाएंगे।

अध्ययन के संस्थान

वीडियो एडिटिंग का कोर्स करने के लिए कुछ अच्छे संस्थान हैं, जो कि निम्नलिखित हैं—

1. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे

2. सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट कोलकाता

3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया बैंगलोर

4. व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल मुंबई आदि।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story