HP Board Supplementary Result 2024: 12वीं का पूरक परीक्षा परिणाम जारी, पुनर्मूल्यांकन के लिए भरना होगा शुल्क

HP प्रदेश बोर्ड 12th SUPPLIMENTRY रिजल्ट 2024 में 73.26% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 Aug 2024 10:35 AM GMT
HP Board Supplementary Result 2024: 12वीं का पूरक परीक्षा परिणाम जारी,  पुनर्मूल्यांकन के लिए भरना होगा शुल्क
X

HPBOSE SUPPLIMENTRY EXAM 12th RESULT: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ,HPBOSE द्वारा HP बोर्ड कक्षा 12वीं पूरक परीक्षा परिणाम 2024 जारी किया गया हैI जिन्होंने ये परीक्षा दी थी वे स्टूडेंट्स HPBOSE की अधिकृत वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना सप्लीमेंट्री रिजल्ट चेक कर सकते हैं। HP बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट में कैंडिडेट का उत्तीर्ण प्रतिशत 73.26% दर्ज किया गया है

इस बार 2024 की हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं पूरक परीक्षा 2024 में कुल 12,874 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। जिसमें से सूचना के अनुसार 9,429 अभ्यर्थी पास हुए हैं I स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर के माध्यम से भी परिणाम की जांच कर सकते हैं। कक्षा 12वीं हिमाचल प्रदेश बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम परीक्षा परिणाम 2024 में स्टूडेंट्स का रोल नंबर, नाम, माता-पिता का नाम, विषयों के नाम, प्रैक्टिकल एवं थ्योरी परीक्षा में प्राप्त अंक, विषयवार अंक और प्राप्त डिवीजन की जांच कर सकते हैं।

पुनर्मूल्यांकन शुल्क

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में निर्देशित किया गया है कि, “उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराने के लिए परीक्षार्थी 3 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपये शुल्क और पुनर्निरीक्षण के लिए प्रति विषय 400 रुपये शुल्क भरना होगाI

कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट?

स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए एचपी बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें। उसके बाद स्क्रीन पर ‘स्टूडेंट कॉर्नर’ टैब खुलेगा उस पर जाएं इसके बाद रिजल्ट’ बटन पर क्लिक करेI अब, PLUS TWO SUPPLEMENTARY RESULT JULY-2024 लिंक का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें। लॉगिन विंडो दिखेगी, उसमें स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करें और विवरण सब्मिट कर दें Iस्क्रीन पर एचपी बोर्ड 12वीं पूरक परिणाम प्रदर्शित होगा, उसका प्रिंट आउट निकाल लें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story