HPBOSE Supplementary Result 2024: 10वीं पूरक परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, Digilocker पर उपलब्ध हैं सर्टिफिकेट

10,474 परीक्षार्थी ने 10 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी कैंडिडेट्स HPBOSE की अधिकृत वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 Aug 2024 7:42 AM GMT (Updated on: 24 Aug 2024 7:43 AM GMT)
HPBOSE Supplementary Result 2024: 10वीं पूरक परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, Digilocker पर उपलब्ध हैं सर्टिफिकेट
X

HPBOSE 10th supplementary exam result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा जुलाई, 2024 में आयोजित 10वीं कक्षा की अनुपूरक यानि सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया हैं I HPBOSE कक्षा 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा जुलाई में उन विद्यार्थियों के लिए सम्पन्न हुई थी जो एक या फिर दो विषय में असफल रह गए थे I HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।.

डिजिलॉकर पर उपलब्ध हैं 10 वीं सर्टिफिकेट प्रति

HP बोर्ड द्वारा 10 वीं पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स के सर्टिफिकेट्स की प्रतियां डिजिलॉकर पर अपलोड करवाई गयी हैं ताकि विद्यार्थी आसान से अपनी मार्कशीट चेक कर सकें जो परीक्षार्थी प्रमाणपत्र डाउनलोड करना चाहते हैं वे नियमनुसार ये प्रक्रिया पूरी आकर सकते हैंi

इतने परीक्षार्थियों ने दी थी पूरक परीक्षा

हिमाचल प्रदेश BOARD द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 91,622 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे , इनमें से करीब 67,988 संख्या उन स्टूडेंट्स की थी जो एग्जाम में पास हुए थे I HP BOSE बोर्ड परीक्षा परिणामों के जारी होने के बाद करीब 12,613 स्टूडेंट्स फेल हुए थे।.जबकि 10,474 को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया।

जानें पुनर्मूल्यांकन तिथि और शुल्क

परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए 7 सितम्बर, 2024 तक संबंधित विद्यालय से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो बच्चे परिणामों के पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय का शुल्क बोर्ड द्वारा तय किया गया है। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना जरुरी है।

ऐसे चेक करें नतीजे

10 वीं पूरक परीक्षा परिणमा चेक करने के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जाएं उसके बाद रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। वहां छात्रों के लिए एक नया पेज खुलेगा, जिसमें 'मैट्रिक जुलाई रिजल्ट' लिखा हुआ दिखेगा वहां अपना रोल नंबर दर्ज करें और रिजल्ट चेक करें I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story