×

12वीं पास के लिए अवसर, HPSSC ने क्लर्क के 119 पदों पर नियुक्तियां, ऐसे करें अप्लाई

बारहवीं पास लोगों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश स्टॉफ सलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने क्लर्क के 119 पदों पर नियुक्तियां निकली हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 15 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है। मगर लाहौल, स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला के पांगी व भरमौर और शिमला जिला के द्रोद्रा कवर में सेवारत उम्मीदवार 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 20 Feb 2017 10:11 AM GMT
12वीं पास के लिए अवसर, HPSSC ने क्लर्क के 119 पदों पर नियुक्तियां, ऐसे करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : बारहवीं पास लोगों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश स्टॉफ सलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने क्लर्क के 119 पदों पर नियुक्तियां निकली हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 15 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है। मगर लाहौल, स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला के पांगी व भरमौर और शिमला जिला के द्रोद्रा कवर में सेवारत उम्मीदवार 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानें पदों का विवरण...

डिपार्टमेंट के अनुसार पद

कुल पद : 119

IPH 36

Local Audit 01

Industries 10

Fisheries 01

HIMUDA 03

Language & Culture 01

Agriculture 09

I & PR 02

DC Shimla 08

Economic and Statistics 01

Municipal Corporation Shimla 15

HP State Pollution Control Boar 04

Food Civil Supplies & Consumer Affairs 09

Deputy Commissioner Chamba 19

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जानें...

एजुकेशन क्वालिफिकेशन :

-कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना अनिवार्य है।

-साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 25 शब्द/मिनट की स्पीड या हिंदी टाइपिंग में 20 शब्द/मिनट की गति होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क :

-आवेदन करने के लिए वेबसाइट से आवेदन पत्र के प्रारुप को डाउनलोड कर उसे भरें।

-शुल्क का बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर साथ में संलग्न कर नीचे दिए गए पते पर भेजें।

-अनारक्षित वर्ग के लिए 360 रुपए।

-आरक्षित वर्ग के लिए 120 रुपए।

आवेदन के लिए इस पते पर भेजने के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें ...

आवेदन के लिए पता :

पता : सेक्रेटरी,

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन,

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) - 177001

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in/ पर जाएं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story