TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IIT में दाखिला के लिए अब छात्र घर बैठे कर सकेंगे जेईई-एडवांस की तैयारी

By
Published on: 31 May 2016 4:29 PM IST
IIT में दाखिला के लिए अब छात्र घर बैठे कर सकेंगे जेईई-एडवांस की तैयारी
X

नई दिल्ली : आईआईटी में एडमिशन की रेस में महंगी कोचिंग और स्टूडेंट्स में बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार छात्रों के लिए विशेष आईआईटी पीएल (आईआईटी प्रोफेसर असिस्टेंट लर्निंग) पोर्टल तैयार करवा रही है। स्टूडेंट्स घर बैठे इस पोर्टल की मदद से जेईई एडवांस की तैयारी कर सकेंगे।

खास बात यह है कि यह पोर्टल आईआईटी के प्रोफेसर और बीटेक के छात्र तैयार करेंगे। इसमें बीटेक दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगता के प्रश्नपत्र और उत्तर को भी अपलोड किया जाएगा।

पोर्टल तैयार कर रहा है मंत्रालय

-मानव संसाधन विकास मंत्रालय इंजीनियरिंग दाखिले में बढ़ती प्रतियोगिता के चलते आम छात्रों की भी मदद करना चाहती है।

-इससे छात्र महंगी कोचिंग की बजाय आईआईटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा खुद पास कर सकें।

-मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि जेईई एडवांस की परीक्षा 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर होगी।

-उसमें बाहर से कोई प्रश्न नहीं होगा।

-इसके अलावा आईआईटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स महंगा लोन लेकर कोचिंग की तैयारी करते हैं।

-लेकिन सफल न होने पर हताशा के बीच आत्महत्या तक कर लेते हैं।

-इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय पोर्टल तैयार कर रहा है।

11 भाषाएं है शामिल

इस पोर्टल की जिम्मेदारी आईआईटी के प्रोफेसर की टीम को दी जाएगी, इसमें छात्रों को भी हिस्सा लेना है।

-पोर्टल में पेपर समेत 11 भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, पंजाबी में अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी।

-इस पोर्टल के जरिए छात्रों के सवालों का आईआईटी विशेषज्ञ ऑनलाइन जवाब भी देंगे।

-इसके लिए अलग से लिंक भी होगा।

प्रतियोगिता के आधार पर तैयार होगा पोर्टल

-बीटेक दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए देशभर के आईआईटी में फिजिक्स, कैमिस्ट्रिी, मैथ्स के डेढ़ सौ टॉपिक पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

-इस प्रतियोगिता में जो प्रश्नपत्र और उत्तर होंगे, उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

-इससे छात्र घर बैठे जान सकें कि किस प्रकार के प्रश्न जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए पूछे जाते हैं।

-इसके अलावा पिछले सालों के सभी प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका के साथ भी अपलोड किए जाएंगे।

-पुरस्कार में नकद राशि भी दी जाएगी।



\

Next Story