TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

HTET EXAM 2024: हरियाणा योग्यता परीक्षा के लिए करें आवेदन, 17 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

HTET EXAM 2024: हरियाणा योग्यता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं कैंडिडेट्स 17 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं

Network
Written By Network
Published on: 11 Nov 2024 11:03 AM IST (Updated on: 11 Nov 2024 11:04 AM IST)
HTET EXAM 2024: हरियाणा योग्यता परीक्षा के लिए करें आवेदन, 17 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
X

HTET Exam 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी, हरियाणा द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी । जिन भी कैंडिडेट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे अधिकृत वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की तारीख़ 14 नवंबर, 2024 तय की गई है। आवेदन सुधार लिंक 15 से 17 नवंबर तक सक्रिय रहेगा।

इन पदों के लिए आयोजित होती है परीक्षा

हरियाणा शिक्षक परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए संचालित की जाती है.हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को संचालित होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में ऑफलाइन आयोजित होगी ।

इतने अंक किए गए हैं सुनिश्चित

PRT, PGT और TGT पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। PGT पदों के लिए, कैंडिडेट्स के कम से कम 50% अंकों के साथ बी.एड. या समकक्ष डिग्री अनिवार्य तौर पर होनी चाहिए । TGT आवेदकों को संबंधित विषय में ग्रेजुएट के साथ-साथ बी.एड. की डिग्री की होनी चाहिए

50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं परीक्षा हो उत्तीर्ण

PRT पदों के लिए, कैंडिडेट को कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या दो वर्षीय डीएलएड कोर्स के अंतिम वर्ष का होना चाहिए। इसके साथ ही हरियाणा शिक्षक योग्यता परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष लागू की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित है ।

परीक्षा पद्धति

हरियाणा शिक्षक योग्यता परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और यह परीक्षा 150 मिनट तक संचालित होगी । पेपर ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक का सुनिश्चित है । गलत प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं दिए जाएंगे

कैसे करें आवेदन?

कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट (bseh.org.in/home) पर विजिट करें . स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।

व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें, फिर सबमिट पर क्लिक करें।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और उसकी कॉपी रख लें.



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story