×

IBPS क्लर्क के 7883 पदों पर नियुक्तियां, 3 अक्टूबर तक करें आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क की नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए संस्थान ने 7,883 पद घोषित किए हैं। कुल 19 बैंकों के लिए भर्तियां होंगी। अगर कैंडिडेट्स आवेदन करने के इच्छुक है, तो 3 अक्टूबर तक अप्लाई करें।

priyankajoshi
Published on: 29 Sep 2017 6:36 AM GMT
IBPS क्लर्क के 7883 पदों पर नियुक्तियां, 3 अक्टूबर तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क की 7883 पद के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 19 बैंकों के लिए भर्तियां होंगी। अगर कैंडिडेट्स आवेदन करने के इच्छुक है, तो 3 अक्टूबर तक अप्लाई करें।

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को चुनने के लिए आईबीपीएस ‘कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (सीडब्ल्यूई-VII) क्लर्क 2017’ का आयोजन करेगा।

इन बैंकों में मिलेंगे पद

बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

योग्यता

-मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो। यह डिग्री 03 अक्टूबर 2017 या उससे पहले की होनी चाहिए।

-कंप्यूटर पर काम की जानकारी का होना जरूरी है।

-उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन्स में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त हो।

-हाईस्कूल या उससे ऊपरी कक्षाओं में कंप्यूटर/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में से कोई एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

आयु सीमा

-न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 02 सितंबर 1989 से पहले और 01 सितंबर 1997 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।

-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

-आयु सीमा की गणना 01 सितंबर 2017 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

योग्य कैंडिडेट्स के चरण के लिए आईबीपीएस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा। ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी।

-पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

-ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

-इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।

-अंतिम चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए।

-एससी, एसटी और दिव्यांगों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे।

-शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या कैश कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

-आवेदन शुल्क के भुगतान के साथ उम्मीदवारों को बैंक इंटिमेशन चार्ज अलग से देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

-आईबीपीएस की वेबसाइट (www.ibps.in) पर लॉगिन करें। अब होमपेज पर बाईं ओर दिए गए लिंक ‘सीडब्ल्यूई क्लेरिकल’ पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेब पेज खुलेगा।

-अब यहां ‘कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर क्लेरिक कैडर VII लिंक पर क्लिक करें।

-अब नए वेबपेज पर ‘क्लिक हियर टू व्यू एडवर्टाइजमेंट फॉर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर क्लेरिकल कैडर फेज- VII लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इस डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांचने के साथ-साथ जरूरी दिशा-निर्देश जांच लें।

-फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।

अहम तिथियां

-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 03 अक्टूबर 2017

-प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे : नवंबर 2017

-ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा : 2, 3, 9, 10 दिसंबर 2017

-ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि : 21 जनवरी 2018

-अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 1800-222-266, 1800-103-4566 पर डॉयल कर सकते हैं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story