×

IBPS ने 8822 पद पर निकाली भर्तियां, 6 जुलाई से 13 अगस्त तक करें अप्लाई

By
Published on: 18 July 2016 7:16 PM IST
IBPS ने 8822 पद पर निकाली भर्तियां, 6 जुलाई से 13 अगस्त तक करें अप्लाई
X

पटना : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने 8822 पीओ/ मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए भर्तियां निकाली है। नियुक्ति 20 राष्ट्रीय बैंकों के लिए है। कैंडिडेट्स 26 जुलाई से 13 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... हाईकोर्ट ने निकाली भर्तियां, 10वीं पास के लिए मौका, लास्ट डेट 12 अगस्त

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 20 नवंबर को

-आईबीपीएस ने इन पदों के लिए अक्टूबर-नवंबर में ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा कराने का शेड्यूल रखा है। हालांकि इसमें फेरबदल भी हो सकता है।

-प्रोविजनल शेड्यूल के अनुसार 16, 22 और 23 अक्टूबर को ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। इसका रिजल्ट नवंबर में जारी होगा।

-वहीं ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 20 नवंबर को होगा। इसका रिजल्ट दिसंबर में आएगा।

-इसके बाद अगले साल जनवरी/फरवरी में इंटरव्यू होंगे।

ये भी पढ़ें... AIIMS में जूनियर/सीनियर रेजिडेंट के लिए वैकैंसी, इंटरव्यू 21 जुलाई से

3 सब्जेक्ट में करना होगा क्वालिफाई

-इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन(आईबीपीएस) की परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी।

-एक घंटा में अंग्रेजी भाषा के 30 और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड व रीजनिंग के 35-35 प्रश्न हल करने होंगे।

-कैंडिडेट्स को 3 विषय में क्वालिफाई करना होगा।

-मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी।

-इसमें इंग्लिश, जीएस से 40-40 प्रश्न रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50-50 प्रश्न रहेंगे और कंप्यूटर नॉलेज से 20 प्रश्न रहेगा।

-एक घंटा 40 मिनट में इसे हल करना होगा। एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। एक गलत उत्तर पर 0.25 नकारात्मक अंक का भी प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें... MNNIT: गेस्‍ट फैकल्‍टी के पद पर वैकेंसी, इंटरव्‍यू 25 से 28 जुलाई तक

सबसे अधिक वैकेंसी केनरा बैंक में

-नई निकाली गई नियुक्ति में सबसे ज्यादा रिक्ति 2200 केनरा बैंक की है।

-आईडीबीआई बैंक से 1350 पदों की रिक्ति आई है।

-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 889 पदों के लिए बहाली होनी है।

बिहार में ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा केंद्र : आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर और सीवान।



Next Story