TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IBPS RRB CRP Exam: प्री परीक्षा का आज 3 अगस्त है पहला दिन, एग्जाम के लिए जारी सख्त निर्देश

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 पहले दिन 4 शिफ्ट में आयोजित की जानी है । अगस्त माह में इसकी पांच परीक्षाएँ हैं .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 3 Aug 2024 11:03 AM IST (Updated on: 3 Aug 2024 11:04 AM IST)
IBPS RRB CRP Exam: प्री परीक्षा का आज 3 अगस्त है पहला दिन, एग्जाम के लिए जारी सख्त निर्देश
X

IBPS RRB CLERCK EXAM 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान IBPS द्वारा स्केल-I, II और III और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आज 3 अगस्त से सीआरपी आरआरबी XIII परीक्षा शुरू हो चुकी है ICRP RRB की प्रारंभिक परीक्षा 4 अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त और 18 अगस्त को भी आयोजित की जाएगी।. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्री एग्जाम पहले दिन 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी I परीक्षा की सुबह 9 बजे की पाली सम्पन्न हो चुकी है और दूसरी पाली 11 20 से संचालित होगी I जो परीक्षार्थी आज एग्जाम देने जा रहे हैं उनको परीक्षा के लिए जारी जरूरी दिशा निर्देश का पालन करना जरूरी हैI

अभियर्थियों के लिए जारी सख्त दिशानिर्देश

परीक्षा केंद्र में पेपर देने पहुंचे कैंडिड्ट्स के लिए हॉल टिकट में अंदर प्रवेश करने के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किये गए हैं . एडमिट कार्ड के साथ अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स की भी जांच हो रही है . अनिवार्य दस्तावेजों में से कोई एक मूल वैद्य आई डी कार्ड कैंडिडेट के पास होना जरूरी है. इन डॉक्यूमेंट में, पैन कार्ड , एक पासपोर्ट साइज का फोटो , ड्राइविंग लाइसेंस ,बैंक पास बुक और आधार कार्ड आदि में से कोई एक फोटो आधारित आई कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा हैI

चार शिफ्ट में हो रही है परीक्षा

पहली शिफ्ट का रिपोर्टंग टाइम सुबह 8:00 बजे परीक्षा शुरू का समय सुबह 09:05 परीक्षा समाप्ति का समय 09:50
दूसरी शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम 10:15 बजे, परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 11:20 परीक्षा समाप्ति का समय दोपहर 12:05
तीसरे शिफ्ट की परीक्ष अक रिपोर्टिंग समय दोपहर 12:30 बजे, परीक्षा शुरू होने का समय दोपहर 01:35 परीक्षा समाप्ति का समय दोपहर 02:20 और
चौथे चरण की परीक्षा का रिपोर्टिंग समय 2:45 , परीक्षा शुरू होने का समय दोपहर 03:50 बजे औअर परीक्षा खत्म होने का समय 04:35 तक निर्धारित हैI

स्केल 2 और स्केल 3 की परीक्षा इस दिन

IBPS RRB स्केल 2 और स्केल 3 की परीक्षा 29 सितम्बर को तय हैI इस परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे कैंडिडेट इस सूचना के लिए अधिकृत वेबसाइट से अपडेट लेते रहें





\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story