×

ICAI CA : ICAI CA की परीक्षा तिथियों में हुआ बदलाव, जानें अनिवार्य प्रक्रिया

ICAI CA : Icai ca फाउंडेशन कोर्स में परिवर्तन किया गया है पहले ये परीक्षा 14 नवंबर को होनी थी अब इसे आगे बढाकर 16 जनवरी कर दिया गया है

Garima Shukla
Published on: 27 Nov 2024 9:58 AM IST (Updated on: 27 Nov 2024 10:00 AM IST)
ICAI CA : ICAI CA की परीक्षा तिथियों में हुआ बदलाव, जानें अनिवार्य प्रक्रिया
X

ICAI CA : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट, CA जनवरी 2025 फाउंडेशन परीक्षा की तिथियों में बदलाव हुआ है अधिकृत सूचना के अनुसार, CA फाउंडेशन 14 जनवरी की परीक्षा 16 जनवरी को पुनर्निर्धारित की गयी है ।

ICAI के निर्देश के अनुसार "भारत भर में मकर संक्रांति/बिहू/पोंगल त्योहारों के मद्देनजर, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा, जनवरी -2025 दिनांक 14 जनवरी 2025 को आयोजित हो रही है इसके चलते परीक्षा 16 जनवरी, 2025 को दोबारा नियोजित हुई है

परीक्षा की नई तिथियां

ICAI के कार्यक्रम के अनुसार, CA फाउंडेशन परीक्षा 12, 16, 18 और 20 जनवरी को संचालित होंगी । ICAI द्वारा स्पष्ट किया जा चुका है कि CA इंटर 2025 जनवरी की परीक्षा में कोई संशोसड़ीन नहीं होगा. सीए इंटर 2025 ग्रुप 1 परीक्षा 11, 13 और 15 जनवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं सीए इंटर 2025 ग्रुप 2 परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को सम्पन्न होगी ।

ये है परीक्षा कार्यक्रम

ICAI CA फाउंडेशन 2025 जनवरी परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं. अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार, CA फाउंडेशन 2025 जनवरी के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 23 नवंबर घोषित की गयी थी। कैंडिडेट्स अभी भी 26 नवंबर तक 600 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पंजीकरण 27 से 29 नवंबर तक संचालित होंगे ।

ऐसे करें आवेदन

ICAI CA का परीक्षा कार्यक्रम के लिए अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई करना होगा.. इससे संबंधित अपडेट्स कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ले सकते हैं. संशोधन से संबंधित सूचना भी आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) इस परीक्षा का संचालन करता है। CA परीक्षामें विभाजित है: लिखित और व्यावहारिक परीक्षा। लिखित परीक्षा में चार पेपर कंडक्त हैं, और व्यावहारिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं। ICAI का कहना है, 'यह ध्यान दें कि ऊपर बताई परीक्षा किसी भी डेट को अगर केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार / स्थानीय प्राधिकरण की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित होता है, तो परीक्षा कार्यक्रम में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।'





Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story