ICAI CA 2025: CA इंटर परीक्षाएं आज से हो रही शुरू, जानें क्या है गाइडलाइन

ICAI CA 2025|

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 12 Sep 2024 4:52 AM GMT
ICAI CA 2025: CA इंटर परीक्षाएं आज से हो रही शुरू, जानें क्या है गाइडलाइन
X

ICAI CA INTER EXAM 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा ICAI CA इंटरमीडिएट 2024 परीक्षा आज यानि 12 सितंबर दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी I प्रवेश पत्र पहले ही इस परीक्षा के लिए जारी किये जा चुके हैं I अधिकृत सूचना के अनुसार CA INTER परीक्षाएं आज से शुरू होकर 23 सितंबर 2024 तक संचालित रहेंगी।

ICAI CA की परीक्षा इन तिथियों में होगी संचालित

ICAI 2024 CA इंटर परीक्षाएं दो चरण में विभाजित की गयी है I प्रथम चरण की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को आयोजित होनी है जबकि द्वितीय चरण की परीक्षाएं 19, 21 और 23 सितंबर को संचालित होंगी । जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उनके लिए प्रवेश पत्र पहले ही प्रकाशित कर दिए गए हैं

ICAI CA परीक्षा के जरूरी निर्देश

ICAI CA सितंबर 2024 की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे संचालित होंगी I परीक्षा एवं परीक्षा केंद्र से संबंधित जरुरी निर्देश के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट या नोटिफिकेशन के माध्यम से अधिक जानकारी ले सकते हैं I परीक्षा केंद्र के लिए कुछ गाइड लाइन जारी की गयी है उन्हें ध्यान में रखें और आवश्यक नियम के अंतर्गत एग्जाम हॉल के जरूरी निर्देश का पालन करें I जिन भी अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किये हैं वे अधिकृत वेबसाइट से कर लेंI

ICAI CA 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण हुए शुरू

ICAI ने नवंबर 2025 के लिए निर्धारित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाइनल और पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स (PQC) परीक्षाओं के लिए भी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है I ICAI के अधिकृत नोटिस के अनुसार, CA फाइनल नवंबर 2024 परीक्षाओं के लिए रजिस्टरेशन प्रोसेस 12 सितंबर को पूरी हो जाएगी I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story