×

ICAI CA final result 2024: ICAI CA का फाइनल परिणाम जारी, यहां देखें मेरिट लिस्ट

Icai ca final result 2024:Icai Ca का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 27 Dec 2024 12:16 PM IST (Updated on: 27 Dec 2024 12:19 PM IST)
ICAI CA final result 2024: ICAI CA का फाइनल परिणाम जारी, यहां देखें मेरिट लिस्ट
X

ICAI CA Final Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाइनल नवंबर सत्र का परिणाम 2024 जारी कर दिया है, जो भी कैंडिडेट्स CA फाइनल परीक्षा के इस सेशन हेतु उपस्थित हुए थे, वे अधिकृत वेबसाइट (icai.org) से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीएआई के अधिकृत स्टेटमेंट में वर्णित है, कैंडिडेट्स, सदस्य और अन्य सहयोगी ध्यान दें कि नवंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाओं यानी अंतर्राष्ट्रीय कराधान मूल्यांकन परीक्षा (INTT AT) और बीमा और जोखिम प्रबंधन तकनीकी परीक्षा (IRM) का परिणाम आज यानी गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को रात 11 बजे (IST) घोषित होने की पूर्ण उम्मीद है।"

ग्रुप-वार क्या है उत्तीर्ण प्रतिशत

ग्रुप I: ग्रुप I के लिए जो स्टूडेंट्स उपस्थिति हुए थे उनकी कुल संख्या 66,987 के लगभग थी जिसमें से कुल 11,253 कैंडिडेट्स ने icai ca कि परीक्षा उत्तीर्ण की। इस समूह का उत्तीर्ण प्रतिशत 16.8% रहा।

ग्रुप II: ग्रुप II के लिए 49,459 अभ्यर्थी icai ca क़ी परीक्षा में उपस्थित हुए और जिसमें से 10,566 अभ्यर्थी ही मात्र उत्तीर्ण हुए। इस ग्रुप का उत्तीर्ण प्रतिशत 21.36% आँका गया।

दोनों ग्रुप के लिए 30,763 अभ्यर्थी icai ca परीक्षा में शामिल हुए, उनमें से कुल 4,134 कैंडिडेट icai ca परीक्षा पास करने में सफल रहे। यहां पास प्रतिशत 13.44% रहा।

ऐसे करें चेक परिणाम

सर्वप्रथम कैंडिडेट्स आईसीएआई की अधिकृत वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।उसके बाद ICAI CA परीक्षा परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें। कैंडिडेट के लिए एक नया पेज दिखेगा जहां अभ्यर्थी लॉगिन विवरण दर्ज कर सकते हैं कैंडिडेट्स फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम प्रदर्शित होगा ।वHहां से परिणाम की जांच करें और रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

इतने प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण

आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2024 के साथ ही टॉपर लिस्ट भी जारी की गई है. इस साल हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इन दोनों ही अभ्यर्थियों ने 600 में से कुल 508 अंक हासिल किए हैं (ICAI CA Final Result). इस हिसाब से इनका परसेंटेज 84.86 बना है. तीसरे नंबर पर 83.50 प्रतिशत के साथ अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह और चौथे नंबर पर 82.17% के साथ कोलकाता की किंजल अजमेरा हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story