×

ICAI CA फाइनल.result 2024: ICAI CA 2024 नवंबर का फाइनल परिणाम जल्द होगा जारी, जानें कब तक होगा रिजल्ट घोषित

ICAI CA Final Result 2024: ICAI CA 2024 नवंबर का परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित हो सकता है निर्देश अनुसार 26 दिसंबर तक रिजल्ट जारी होने की पूर्ण संभावना है.

Garima Shukla
Published on: 20 Dec 2024 7:17 PM IST
ICAI CA फाइनल.result 2024: ICAI CA   2024 नवंबर का फाइनल परिणाम जल्द होगा जारी, जानें कब तक होगा रिजल्ट घोषित
X

ICAI CA 2024 Final Result: जिन भी कैंडिडेट्स ने ICAI CA नवंबर सत्र की परीक्षा दी थी उनके लिए परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए इम्पोर्टेन्ट खबर है. नवंबर सेशन के लिए जिन्होंने.सीए के एग्जाम दिए थे उनके परीक्षा परिणाम इस महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। CA एग्जाम के परिणाम 26 दिसंबर, 2024 की शाम तक घोषित हो सकते हैं। संस्थान द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे पोर्टल पर जाकर देख

सकते हैं। परीक्षा परिणाम देखने हेतु जरूरी जानकारी देनी होगी। जिसके बाद रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा । अधिक जानकारी चाहिए तो अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

CA की फाउंडेशन की परीक्षाएं होंगी इन तिथियों में

निर्देशानुसार सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 12, 14, 16, 18 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएंगी।CA परीक्षा 9, 11, 13 और 14 नवंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी।

Icai Ca रिजल्ट देखने के लिए इस विवरण की जरूरत

सीए फाइनल परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड की जरूरत होगी। यह जानकारी एंटर करने के बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

सोशल मीडिया पर जारी होगी परिणाम की डिटेल

सीसीएम धीरज खंडेलवाल की ओर से icai ca रिजल्ट.की डेट और अन्य जानकारी पोर्टल पर दी जा सकती है। इसलिए परीक्षार्थियों को एडवाइस दी गयी है कैंडिडेट CCM के सोशल मीडिया हैंडल पर भी नजर बनाएं रखें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story