×

ICAI CA Foundation Result कल icai.nic.in पर जारी होगा, इन स्टेप्स को फॉलो कर करे चेक

ICAI CA Foundation Result 2024: आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट कल यानि 7 फरवरी 2024 को इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट करे चेक

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 6 Feb 2024 1:25 PM GMT
ICAI CA Foundation Result कल icai.nic.in पर जारी होगा, इन स्टेप्स को फॉलो कर करे चेक
X

ICAI CA Foundation Result 2024: आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट कल यानि 7 फरवरी 2024 को जारी किया जा सकता है। परिणाम आईसीएआई की अधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया जाएगा। आईसीएआई की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट बुधवार 7 फरवरी को जारी किए जाने की संभावना है। आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2023 जनवरी 2024 में आयोजित की गई थी।

एग्जाम 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2024 के बीच हुआ था। परीक्षा देशभर में निर्धारित कुल 290 केंद्रों पर हुई थी। एग्जाम पेन-पेपर मोड में हुआ था। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर व जन्म तिथि के माध्यम से अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ICAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है। इन स्टेप्स को फॉलो करके स्कोरकार्ड चेक कर सकते है।

बता दें कि पिछले महीने सीए फाइनल व इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया गया था। सीए इंटर ग्रुप 1.17 लाख उम्मीदवारों में से 19,686 सफल हुए है। पास प्रतिशत 16.78 फीसदी रहा है। तो वहीं सीए ग्रुप 2 इंटर परीक्षा में 93,638 में से 17,957 उम्मीदवार पास हुए है व पास प्रतिशत 19.18 फीसदी रहा है। दोनों ग्रुपों में 53,459 उम्मीदवार शामिल हुए और केवल 5,204 ही पास हुए है।

ICAI सीए फाउंडेशन, इंटर व फाइनल मई 2024 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 फरवरी 2024 तक चलेगी। परीक्षा 20 जून से 26 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। सीए परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार जारी नोटिस के अनुसार निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते है।

ऐसे चेक करे ICAI CA Foundation Result-

  • आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org,caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद क्रेडेंशियल – रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, कैप्चा कोड के साथ लॉगिन करें।
  • जिसके बाद स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड कर ले व प्रिंट ऑउट निकाल ले।

साभार- Apna

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story