×

ICAI CA November Exam 2024: एक बार फिर शुरू हुए आवेदन, इन दो दिनों में कर सकेंगे पंजीकरण

ICAI CA 2024: ICAI CA नवंबर 2024 की पंजीकरण प्रक्रिया दो दिनों के लिए खुलेगी। 11 सितंबर (सुबह 11:00 बजे) से 12 सितंबर (रात 11:59 बजे तक) तक Registration window open रहेगी।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 8 Sept 2024 11:43 AM IST
ICAI CA November Exam 2024: एक बार फिर शुरू हुए आवेदन, इन दो दिनों में कर सकेंगे पंजीकरण
X

ICAI CA 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा नवंबर 2024 के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाइनल और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की गयी है। ICAI CA नवंबर 2024 की रजिस्ट्रेशन विंडो 11 सितंबर सुबह 11:00 बजे से 12 सितंबर रात 11:59 बजे तक दो दिनों के लिए खुली रहेगी I

अवधि कम होने के चलते लिया गया निर्णय

अधिकृत सूचना के अनुसार स्टूडेंट्स के अनुरोध के चलते एक बार पुनः पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गयी है । ICAI ने शुरुआत में स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने के लिए 18 जुलाई, 2024 को नई समयसीमा के बारे में सूचित किया था लेकिन आवेदन की अवधि कम होने के कारण ICAI संस्थान द्वारा एक विशेष निर्णय के तौर रजिस्टरेशन प्रक्रिया शुरू करने का पुनः निर्णय लिया गया ।

पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क

ICAI की अधिकृत सूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों को CA फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 600 रुपये या 10 अमेरिकी डॉलर का विलंब शुल्क भरना पड़ेगा । कैंडिड्ट्स पंजीकरण शल्क के लिए ये भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। योग्य अभ्यर्थी ICAI की वेबसाइट icai.org पर जाकर सीए नवंबर 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं।

अब एक वर्ष 3 बार होंगी ICAI CA परीक्षाएं

ICAI द्वारा सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित होंगी I पहले सत्रों के दौरान ये परीक्षा साल में सिर्फ दो बार ही आयोजित होती थी I इसके परिणामस्वरूप, सितंबर 2024 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की अवधि 28 दिनों से घटाकर 17 दिन कर दी गई है । यह परिवर्तन नवंबर 2024 की अंतिम और पीक्यूसी परीक्षाओं पर भी लागू होता है, जिसमें बीमा और जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन परीक्षा (आईएनटीटी-एटी) जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया शामिल हैं।

CA पुनः परीक्षा कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तिथियां

अभ्यर्थी सीए फाइनल 2024 नवंबर परीक्षा कार्यक्रम के लिए निर्देश और समय सारणी जारी की गयी है इसे कैंडिडेट्स यहां देख सकते हैं।
ग्रुप पेपर परीक्षा तिथि
ग्रुप 1 पेपर-1 वित्तीय रिपोर्टिंग 1 नवंबर 2024
पेपर-2 उन्नत वित्तीय प्रबंधन 3 नवंबर 2024
पेपर-3 उन्नत लेखा परीक्षा, आश्वासन और व्यावसायिक नैतिकता 5 नवंबर 2024
ग्रुप 2 पेपर-4 प्रत्यक्ष कर कानून और अंतरराष्ट्रीय काराधान 7 नवंबर 2024
पेपर- 5 अप्रत्यक्ष कर कानून 9 नवंबर 2024
पेपर-6 एकीकृत व्यावसायिक समाधान 11 नवंबर 2024

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story