×

ICAI परीक्षा का परिणाम घोषित, CA में अव्वल आने वाली इति अग्रवाल तीसरे नंबर पर

इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया (ICAI) परीक्षा का परिणाम शनिवार (25 फरवरी ) को घोषित किया गया। इस साल सूर्यांश अग्रवाल पहले नंबर पर, हर्ष गुप्‍ता दूसरे नंबर पर और चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा में अव्वल

sujeetkumar
Published on: 25 Feb 2017 6:59 PM IST
ICAI परीक्षा का परिणाम घोषित, CA में अव्वल आने वाली इति अग्रवाल तीसरे नंबर पर
X

लखनऊ: इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICAI) परीक्षा का परिणाम शनिवार (25 फरवरी ) को घोषित हो गया। इस साल सूर्यांश अग्रवाल पहले नंबर पर, हर्ष गुप्‍ता दूसरे नंबर और चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा में अव्वल आने वाली इति अग्रवाल तीसरे नंबर पर आई है। इति अग्रवाल ने बताया कि 17 जनवरी को जारी सीए की परीक्षा में भी उन्होंने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें...सीए एग्जाम का रिजल्ट घोषित, लखनऊ की इति अग्रवाल बनीं अॉल इंडिया टॉपर

कौन है इति अग्रवाल

-इति अग्रवाल के पिता विपिन अग्रवाल भी सीए है।

-इति लखनऊ के राजाबाजार की रहने वाली है।

-इति ने लामार्टिंनियर गर्ल्स कॉलेज से हाईस्कूल और इंटर की पढाई की है।

-इति को अपने पिता से सीए बनने की प्रेरणा मिली है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story