TRENDING TAGS :
ICAI के IPC के परिणाम घोषित, पुणे के तनिष्क बने ऑल इंडिया टॉपर
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मई 2016 में हुई चार्टेड अकाउंटेंट्स इंटिग्रेटेड प्रोफेशनल कंपिटेंस (आईपीसी) के रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुए।
इन छात्रों ने किया टॉप
-पुणे के तनिष्क श्रीकांत काले ने 76.14 फीसदी अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है।
-लड़कियों में ऑल इंडिया टॉपर इंदौर की सलोनी जिंदल बनी हैं।
-उन्होंने 75.43 फीसदी अंकों के साथ ऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
-थाणे (मुंबई) की श्री भविष्या ने 74.86 फीसदी अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें... IIM बेंगलुरू: EGMP में दाखिला के लिए नोटिफिकेशन जारी, लास्ट डेट 11 AUG
कुल 47, 979 छात्रों ने दी परीक्षा
-आईसीएआई के नतीजे के मुताबिक ग्रुप-1 में 65, 672 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया।
-इसमें 6028 छात्रों ने परीक्षा पास की।
-ग्रुप-2 में 56,742 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें 4004 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
-दोनों ग्रुप स्तर की परीक्षा में कुल 47, 979 छात्रों ने परीक्षा दी।
-इसमें 2,295 सफल घोषित किए गए हैं।