×

ICAI: IPC समेत कई परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Shivakant Shukla
Published on: 12 Oct 2018 10:13 AM IST
ICAI: IPC समेत कई परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X

नई दिल्ली: इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (आईपीसी), इंटरमीडिएट, फाइनल और फाइनल न्यू नवंबर 2018 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (आईपीसी), इंटरमीडिएट, फाइनल और फाइनल न्यू के एग्जाम 11,13,15 और 17 नवंबर, 2018 को होंगे।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं यहां बायें किनारे में एडमिट कार्ड का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं अन्य डीटेल्स डालकर सब्मिट करें आपका एडमिट कार्ड सामने खुलकर आ जाएगा।

किसी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट नीचे दी गई आईडीज पर संपर्क कर सकते हैं-

फाउंडेशन के कैंडिडेट्स: foundation_examhelpline@icai.in

फाइनल कैंडिडेट्स: final_examhelpline@icai.in

इंटरमीडिएट (आईपीसी) कैंडिडेट्स: intermediate_examhelpline@icai.in

हेल्पलाइन टेलिफोन नंबर: 0120 3054 851, 852, 853, 854 और 835 और 0120 4953 751,752, 753 और 754



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story