ICSI CS Result 2024: CS एग्जीक्यूटिव और CS प्रोफेशनल जून परीक्षा परिणाम कल,25 अगस्त को होंगे जारी, दिसंबर परीक्षा के लिए 26 अगस्त से होंगे आवेदन

ICSI CS Executive, Professional Result 2024:ICSI CS EXCUTIVE और PROEFESSIONAL EXAM के परिणाम कल दो बार अलग अलग समय में जारी किये जाएंगे कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट पर रिजल्ट अपडेट के लिए इनफार्मेशन ले सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 Aug 2024 12:04 PM GMT
ICSI CS Result 2024: CS एग्जीक्यूटिव और CS प्रोफेशनल जून परीक्षा परिणाम कल,25 अगस्त को होंगे जारी, दिसंबर परीक्षा के लिए 26 अगस्त से होंगे आवेदन
X

ICSI CS RESULT 2024: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) द्वारा CS प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम रिजल्ट की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं . इन परीक्षाओं के परिणाम 25 अगस्त को icsi.edu पर जारी किए जाएंगेI जो कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए थे वे ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं I अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि ये परिणाम 2017 सिलेबस और 2022 सिलेबस परीक्षाओं के लिए घोषित किया जाएगा.

कल 25 अगस्त को जारी होगा CS की दोनों परीक्षाओं का परिणाम

CS प्रोफेशनल प्रोग्राम का परिणाम 25 अगस्त को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का परिणाम समान दिन दोपहर 2 बजे अनाउंस किया जाएगा. इन दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन जून 2024 में ICSI द्वारा हुआ था I ये परीक्षा परिणाम की जानकारी में कैंडिडेट्स को किसी भी तरह का संदेह है तो वे जानकारी के लिए कैंडिडेट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अन्य इनफार्मेशन ले सकते हैं

ICSI CS Result 2024 ऐसे करें चेक परिणाम

दोनों ही परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.उसके बाद होमपेज खुलेगा उसमें दिए गए CS RESULT लिंक पर क्लिक करें.इस विकल्प के ओपन होने के बाद वहां रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट करें.विवरण प्रेषित करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. कैंडिडेट परिणाम चेक करके डाउनलोड कर लें

ICSI CS Result 2024: दोनों परीक्षाओं की मार्कशीट 30 दिनों में घोषित

अधिकृत सूचना के अनुसार ICSI द्वारा दोनों ही प्रोग्राम के परीक्षा परिणामों के अंतर्गत विषयवार प्राप्तांक यानि रिजल्ट -कम -मार्क्स स्टेटमेंट प्रकाशित किए जाएंगे। इसकी सॉफ्ट कॉपी को स्टूडेंट्स संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर एक्टिव होने वाले लिंक पर जाकर आसानी से स्टेप बाई स्टेप डाउनलोड कर सकेंगे। दूसरी तरफ, ICSI द्वारा भी मार्कशीट उनके रजिस्टर्ड पते पर भी प्रेषित की , मार्कशीट अभ्यर्थियों को 30 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाएगी।

ICSI CS दिसंबर की परीक्षा फॉर्म 26 अगस्त से भरे जाएंगे

ICSI ने सेक्रेट्री प्रोफेशनल/एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की दिसंबर 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं तिथियों का भी ऐलान कर दिया है। संस्थान की अधिसूचना के अनुसार दोनों ही सत्रों की परीक्षाएं 21 से 30 दिसंबर तक संचालित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स फॉर्म सोमवार, 26 अगस्त से ऑनलाइन भर सकेंगे


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story