TRENDING TAGS :
ICSI CSEET RESULT 2025: ICSI CSEET जनवरी सत्र के परिणाम कल होंगे जारी, जानें डिटेल
ICSI CSEET RESULT 2025: ICSI CSEET परीक्षा परिणाम कल घोषित हो सकता है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से स्कोर चेक कर सकते हैं
CSEET January 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) द्वारा कल 20 जनवरी को कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) 2025 घोषित की जाएगी I कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट icsi.edu के जरिये अपने रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं । ये परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित हुई थीI
कैंडिडेट्स को अपने CSEET रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि (डीओबी) की डिटेल दर्ज करके अपने रिजल्ट की जांच करनी जरूरी है I कैंडिडेट्स के लिए रिजल्ट की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं होगी, कैंडिडेट्स अपने परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में ही देख सकते हैं ICSI परिणाम जारी होने के बाद CSEET 2025 जनवरी परीक्षा के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत की भी जारी होंगे ।
ये हैं उत्तीर्ण प्रतिशत
अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं I सभी परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्रों के लिए कुल स्कोर 50% होना जरूरी है । योग्यता अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को ICSI CSEET 2025 परीक्षा में "उत्तीर्ण " किया जाएगा।
ये है अगली प्रक्रिया
परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स सफल होंगे उन्हें आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीएस कार्यकारी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना जरूरी है । कैंडिडेट्स को सीएस कार्यकारी स्तर के लिए योग्यता प्राप्त करनी होगी और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा की तैयारी करनी होगी, जो कंपनी सचिव (सीएस) बनने के लिए अंतिम परीक्षा मानी जाएगी ।रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं। इसके बाद CSEET परिणाम लिंक खोलें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें, इसके बाद परिणाम को सबमिट करें। इसके बाद परिणाम स्क्रिन पर प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड कर लें।क्या है ICSI CSEET परीक्षा का पैटर्न
आईसीएसआई सीएसईईटी मई 2025 परीक्षाएं 3 मई, 2025 को आयोजित होने वाली हैं। आईसीएसआई कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) का आयोजन साल में चार बार यानी, जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में करता है। परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी, जिससे उम्मीदवार अपने घर या किसी भी पसंदीदा स्थान से परीक्षा दे सकेंगे।