×

नौकरियां ही नौकरियां! अब 10वीं पास वाले करें अप्लाई, कहीं छूट न जाए मौका

अगर आप करना चाहते हैं CBI से रिलेटेड जॉब तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। ये खबर आपके काम आ सकती है।

Roshni Khan
Published on: 14 Dec 2019 11:43 AM IST
नौकरियां ही नौकरियां! अब 10वीं पास वाले करें अप्लाई, कहीं छूट न जाए मौका
X
यहां जल्द होने जा रही है 1200 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डीटेल्स

CFSL Recruitment 2019: Central Forensic Science Laboratory (CFSL) : अगर आप करना चाहते हैं CBI से रिलेटेड जॉब तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। ये खबर आपके काम आ सकती है। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (CFSL) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (Technical) (Men & Women) सीटों पर स्थान खाली हैं। जो भी इंटरेस्टेड प्रत्याशी इन सीटों के लिए 21 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी देखें:देश के इन जगहों पर नहीं लिया रफ्तार का मजा, तो फिर क्या किया, इस हॉलिडे ना करें ‘मिस’

jobs

इन सीट्स के लिए सेलेक्शन लिखित एग्जाम में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा की तिथि और स्थान नियत समय पर सूचित किया जाएगा। प्रत्याशियों को एप्लीकेशन के साथ-साथ मार्क शीट और वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट देने होंगे।

सीट्स के लिए जॉब नोटिफिकेशन नंबर- davp 19131/11/0001/1920 है। मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर सिर्फ दो प्रत्याशियों की भर्ती होगी।

Essential Qualification: उम्मीदवार मैट्रिकुलेशन (10वीं) पास हो।

Desirable Qualification: प्रयोगशाला में काम करने का एक वर्ष का अनुभव हो।

ये भी देखें:PF घोटाले में दो सीए गिरफ्तार, फर्जी फर्मों के जरिए ट्रांसफर किया पैसा

Central Forensic Science Laboratory (CFSL) Job Notification पे स्केल-

मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए वेतन 5200-20,200/- रुपए और ग्रेड पे 1800/- रुपए होगा। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले प्रत्याशियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच हो।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story